जयपुर.कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर से राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं की ओर से उठने लगी है. इस मामले में आज राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है जो केवल एक अंतरिम अरेंजमेंट है.
पायलट ने कहा कि अब एसीसी और सीडब्ल्यूसी जन भावनाओं को देखते हुए जल्द ही निर्णय लेगी कि कब पार्टी को पूर्णकालिक अध्यक्ष देना है. पायलट ने कहा कि राहुल गांधी का कार्यकाल हर किसी ने देखा है उन्होंने जिस तरह से आक्रामक होकर केंद्र सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ा था वह सबके सामने है. हार और जीत अलग-अलग बात होती है लेकिन कांग्रेस पार्टी ने पहले भी देश हो या प्रदेश युवाओं को ताकत देने और आगे बढ़ाने का काम किया है.