राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रधानमंत्री कुछ कहते हैं, उनके मंत्री कुछ कहते हैं, विधेयक के नाम पर बीजेपी राजनीति कर रही हैः सचिन पायलट

NPR को लेकर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पहले NRC लागू करने के लिए कहा फिर उससे अब मना करते हैं. केंद्र सरकार के मंत्री कुछ और कहते हैं और प्रधानमंत्री कुछ और. पायलट ने कहा कि भाजपा CAA लागू कर देश को बांटने की कोशिश कर रहे है.

सचिन पायलट की न्यूज, Sachin Pilot News
सचिन पायलट

By

Published : Dec 25, 2019, 5:24 PM IST

जयपुर. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को लेकर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने भाजपा की केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले NRC लागू करने के लिए कहा फिर उससे अब मना करते हैं.

सचिन पायलट ने केंद्र की भाजपा सरकार पर साधा निशाना

केंद्र सरकार के मंत्री कुछ और कहते हैं और प्रधानमंत्री कुछ और कहते हैं. लेकिन करते कुछ और हैं दरअसल भाजपा की मंशा कुछ और है CAA लागू कर यह देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. पायलट ने कहा कि अब NPR को बीच में लाकर भाजपा जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है.

पढ़ें-'संविधान बचाओ, भारत बचाओ' पैदल मार्च की तैयारी में जुटी कांग्रेस, सचिन पायलट ने ली बैठक

इस दौरान पायलट ने कहा कि भाजपा को जनता नकार रही है. उसे झारखंड हार पर मंथन करना चाहिए पहले ही महाराष्ट्र में सरकार बनाने से वो बाहर हो चुकी है. देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है और नौजवान बेरोजगार है. इन मुद्दों पर भाजपा कोई ध्यान नहीं दे रही है और वह देश को बांटने का प्रयास कर रही है. लेकिन बीजेपी की देश को बांटने की राजनीति कभी कामयाब नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details