राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जेएनयू मामले में बोले सचिन पायलट, कहा- शैक्षणिक कैंपस में ऐसी घटना गलत - Sachin Pilot News

प्रदेश के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जेएनयू में हुई मारपीट की निंदा की है. पायलट ने कहा कि ऐसी घटना शैक्षणिक कैंपस में होना गलत है. उन्होंने कहा कि सरकार को दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए.

सचिन पायलट न्यूज  , Sachin Pilot News
सचिन पायलट न्यूज

By

Published : Jan 7, 2020, 5:12 PM IST

जयपुर.प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हॉस्टल स्टूडेंट के साथ हुई मारपीट की घटना की निंदा की है. पायलट ने कहा कि किसी शैक्षणिक कैंपस में इस तरह की घटना होना अच्छा संकेत नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है.

जेएनयू मामले में बोले सचिन पायलट

डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि जिस तरह से लगातार वर्दीधारी पुलिस का दखल पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग यूनिवर्सिटी में देखा गया है, वह चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि पूरी घटना का यह भी है कि अभी तक इस मामले में पुलिस ने किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की है.

पढ़ें- JNU हिंसा के तार वामपंथी गुंडों से जुड़े, तभी तो वहां पहुंचे येचुरी ओर वृंदाः सतीश पूनिया

पायलट ने कहा कि इसमें पक्ष-विपक्ष की बात नहीं होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाओं से लोगों में नकारात्मक माहौल बनता है. उन्होंने कहा कि सरकार और यूनिवर्सिटी प्रशासन को इस बात का ध्यान देना चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटनाओं का दोहराव दोबारा ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details