जयपुर.प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हॉस्टल स्टूडेंट के साथ हुई मारपीट की घटना की निंदा की है. पायलट ने कहा कि किसी शैक्षणिक कैंपस में इस तरह की घटना होना अच्छा संकेत नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है.
डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि जिस तरह से लगातार वर्दीधारी पुलिस का दखल पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग यूनिवर्सिटी में देखा गया है, वह चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि पूरी घटना का यह भी है कि अभी तक इस मामले में पुलिस ने किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की है.