जयपुर.भारत और चीन की सीमा पर लगातार तनाव बढ़ता चला जा रहा है. कांग्रेस पार्टी चीन के मसले पर सरकार के रवैए पर लगातार सवाल खड़े कर रही है. राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने चीन द्वारा सीमा पर घुसपैठ को लेकर कहा कि पहले दिन से राहुल गांधी यह बात बोल रहे हैं, लेकिन फिर भी चीन को लेकर सरकार का रवैया साफ नहीं है.
उन्होंने कहा कि जो रिपोर्ट आ रही है उसे न तो सरकार मान रही है ना ही उनका खंडन कर रही है. हमारे सैनिक लगातार सीमाओं पर शहीद हो रहे हैं. इसके बावजूद हमारी सीमाओं को लांघा जा रहा है. सरकार को पारदर्शी तरीके से आम जनता को यह बताना चाहिए कि अब तक सरकार ने क्या किया और वह आगे क्या करना चाहती है.