राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस पार्टी में सबको उचित प्रतिनिधित्व मिलता है और सब संप्रदायों को साथ लेकर चलती है: पायलट - Jaipur News

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सबको उचित प्रतिनिधित्व मिलता है और कांग्रेस सब संप्रदायों को साथ लेकर चलती है. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव के बाद जिला परिषद और पंचायत चुनाव में भी जनता कांग्रेस के पक्ष में वोट करेगी.

Pilot statement regarding Gurjar movement,  Sachin Pilot statement
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट

By

Published : Nov 7, 2020, 5:24 PM IST

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने शनिवार को अपने निवास पर आए लोगों की जनसुनवाई की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार में कांग्रेस महागठबंधन की सरकार बनने और मध्य प्रदेश में उपचुनाव में कांग्रेस की जीत को लेकर कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार से लोग उब चुके हैं और स्पष्ट बहुमत से कांग्रेस महागठबंधन की सरकार बनने वाली है. जिन भी राज्यों में उपचुनाव हुए हैं उन राज्यों में चाहे लॉकडाउन की स्थिति हो या अर्थव्यवस्था के बुरे हाल हैं, इससे लोग परेशान हो चुके हैं और उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाएंगे.

गांव में भी कांग्रेस जीतेगी चुनाव

शहरों के बाद अब गांव में भी कांग्रेस जीतेगी चुनाव

प्रदेश में हाल ही में हुए नगर निगम चुनाव के बाद बड़ी तादाद में जीत कर आए अल्पसंख्यकों को महापौर पद नहीं दिए जाने पर जहां गुस्से का माहौल है, तो वहीं सचिन पायलट ने कहा कि पहले भाजपा यह आरोप लगा रही थी की जो प्रक्रिया परिसीमन में अपनाई गई है वह गलत है, जो लोगों के गले नहीं उतरती है. उन्होंने कहा कि शहरों को भाजपा अपना गढ़ मानती थी, लेकिन वहां पर कांग्रेस ने निगम चुनाव में जीत दर्ज की है.

पढ़ें-मैं हमेशा प्रदेश के लिए उपलब्ध रहा हूं और रहूंगा, किसी को इसमें आशंका नहीं होनी चाहिए: सचिन पायलट

पायलट ने कहा कि अब जिला परिषद और पंचायत के नतीजे आएंगे, वहां भी कांग्रेस के पक्ष में जनता वोट करेगी. अल्पसंख्यकों को महापौर पद नहीं दिए जाने पर उन्होंने कहा कि यह बातें कहीं और से प्रेरित हो रही है. समाज के टुकड़े करना और उस पर राजनीति करना गलत होता है. कांग्रेस पार्टी में सब को उचित प्रतिनिधित्व मिलता है और कांग्रेस सब संप्रदायों को साथ लेकर चलती है.

सचिन पायलट ने कहा कि नगर निगम में जो नतीजे आए हैं और कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता जिस मजबूती से काम कर रहे हैं, इससे शहरों में तो हमें जीत मिली है और अब गांव में भी कांग्रेस पार्टी को ही जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि इसके पीछे कारण कृषि कानून भी है, जिन्हें लेकर केंद्र सरकार अपने कैबिनेट मंत्री को भी नहीं समझा पाई. ऐसे में राजस्थान सरकार ने जिस तरीके से किसानों के हितों में संशोधन बिल पास किया है उससे जनता समझेगी.

पढ़ें-गुर्जर समाज के 41 सदस्यीय दल का बड़ा बयान, कहा- हमें स्वीकार नहीं विजय बैंसला का नेतृत्व

गुर्जर समाज से जो वादे कांग्रेस ने किए वह पूरे होंगे

गुर्जर आंदोलन को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से सब बातों का समाधान ढूंढा जा सकता है. उन्होंने कहा कि जो-जो बातें कांग्रेस पार्टी ने गुर्जरों से कही है, उन्हें पूरा किया जाएगा और उसमें किसी को आशंका नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लोग अपने स्तर पर काम कर रहे हैं और जल्द ही इसका समाधान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details