जयपुर.राजस्थान विधानसभा सत्र की कार्यवाही 11 बजे से शुरू हुई. ऐसे में सत्र के दौरान सीट बदलने को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि मेरी आज सीट बदल गई है. ये सरहद जैसा है और सरहद पर सबसे मजबूत योद्धा को भेजा जाता था. पायलट ने कहा कि सरहद रूपी मेरी सीट के आसपास चाहे विपक्ष की कितनी भी गोलाबारी क्यों ना हो, मैं हमेशा कवच, ढाल, गदा और भाला बन कर सब को सुरक्षित रखूंगा.
दरअसल, विधानसभा में सत्ता पक्ष की ओर से दिए गए विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही थी. इस चर्चा में पहले मंत्री शांति धारीवाल और फिर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने हिस्सा लिया, लेकिन आज अगर सबसे ज्यादा किसी नेता पर नजरें थी तो वह थी पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर. जिनका राजस्थान में चल रहे सियासी महासंग्राम के बाद मंत्री पद गया और आज वह अपनी बदली हुई सीट पर बैठे थे. जब उनका नाम उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने लिया तो सचिन पायलट खड़े हुए और कहा की राठौड़ साहब मेरा नाम ले रहे हैं. पायलट ने कहा कि अध्यक्ष जी जब आपने मेरी सीट में बदलाव किया और सुबह पौने ग्यारह बजे जब मैं यहां आया और मैंने मेरी सीट बदली देखी. फिर मैंने सोचा कि पहले मैं वहां बैठा था तो सुरक्षित था, सरकार का हिस्सा था. फिर मैंने सोचा अध्यक्ष महोदय ने और हमारे मुख्य सचेतक ने मेरी सीट यहां पर क्यों रखी है.
यह भी पढ़ें.LIVE : सदन की कार्यवाही हुई शुरू, कांग्रेस ने स्पीकर के समक्ष रखा विश्वास मत प्रस्ताव
पायलट ने कहा कि 2 मिनट मैंने सोचा तो देखा कि यह जगह एक तरीके से सरहद है. एक तरफ पक्ष है और दूसरी तरफ विपक्ष है और सरहद पर किसको भेजा जाता है. सबसे मजबूत योद्धा को सरहद पर भेजा जाता है. पायलट ने कहा कि आज इस विश्वास मत पर जो चर्चा हो रही है, उसमें बहुत सी बातें बोली गई और बोली जाएंगी. समय के साथ-साथ सब बातों का खुलासा होगा.
डॉक्टर के पास अपना मर्ज बताना था, हमने वह बता दिया
सचिन पायलट ने कहा कि मैं भाषण देने के लिए खड़ा नहीं हुआ हूं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं जो कुछ कहना था, सुनना था चाहे मैं हूं या मेरे साथी हो, हम लोगों ने जिस डॉक्टर के पास अपना मर्ज बताना था, हमने वह बता दिया. इलाज कराने के बाद आज सवा सौ लोग यहां एक साथ खड़े हैं. हमें वास्तविकता पर ध्यान देना होगा. कल जब हमने साथ बैठकर सारी बातें खत्म की और उसके बाद संकल्प लेकर इस विधानसभा में प्रवेश लिया है. आज सारी बातें खत्म कर कर सदन में जब प्रवेश किया है तो इस सरहद पर कितनी भी गोलाबारी हो, मैं हमेशा कवच, ढाल, गदा और भाला बनकर सबको सुरक्षित रखूंगा.