जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल में इस समय देश में प्रवासियों को लेकर और बसों को लेकर पॉलिटिक्स हावी है. इस बीच राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केंद्र सरकार से प्रवासियों को लेकर एक राष्ट्रव्यापी नीति बनाने की मांग की है. साथ ही ट्रेनों और बसों के संचालन को पूरी तरह छूट देने को भी कहा है, जिससे हर प्रवासी और श्रमिक अपने-अपने गंतव्य तक पहुंच सके. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान सचिन पायलट ने यह बात कही.
बस और प्रवासी पॉलिटिक्स पर पायलट का बयान मंगलवार को जयपुर के कमला बुधिया स्कूल में बने प्रवासियों के शेल्टर होम के निरीक्षण पर आए सचिन पायलट ने ईटीवी भारत से बातचीत में यूपी सरकार से जुड़े सवाल पर यह भी कहा कि केंद्र और भाजपा के नेता केवल इस मामले में बयान बाजी कर रहे हैं. ट्रेन और बसों की व्यवस्था नहीं कर रहे हैं.
पढ़ें-बस पॉलिटिक्स पर बोले पायलट- नुक्ता चीनी करना बंद करे UP सरकार, सारी बसें बॉर्डर पर खड़ी हैं...Media जाकर चेक कर ले
भाजपा के नेता केवल बयानबाजी कर रहे हैं...
पायलट ने कहा, कि प्रदेश सरकार और कांग्रेस संगठन पूरी कोशिश कर रहा है कि प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाए. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने इसका बीड़ा उठाया है और कहा है कि हम उसका खर्चा उठाएंगे. ऐसे में हम सब मिलकर जितना खर्चा उठा सकते हैं, उठा रहे हैं और प्रयास कर रहे हैं. लेकिन केंद्र और भाजपा के नेता केवल इस मामले में बयानबाजी ही कर रहे हैं, जबकि उन्हें बस और ट्रेन चलाना चाहिए. पायलट ने कहा कि हम सब मिलकर उसे पूरा कर रहे हैं.
प्रदेश सरकार अनुमति नहीं देगी तो क्या करेंगे..
इस दौरान जब पायलट से पूछा गया कि भाजपा नेता आरोप लगाते हैं कि प्रदेश सरकार प्रवासियों को भेजने में तो जल्दबाजी कर रही है, लेकिन राजस्थान के जो लोग अलग-अलग प्रदेशों में है उनको लाने में कोई तत्परता नहीं दिखा रही. इसपर सचिन पायलट ने कहा, ऐसा नहीं है. जो राज्य सरकारें हमें अनुमति दे रही है वहां से हम अपने लोगों को लेकर आ रहे हैं. लेकिन जब प्रदेश सरकार ही अनुमति देगी ही नहीं तो हम भी क्या करेंगे.
पढ़ें-बस पॉलिटिक्सः भरतपुर-आगरा बॉर्डर पर यूपी पुलिस ने की नाकेबंदी, धरने पर कांग्रेसी नेता
पायलट ने कहा, इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए केंद्र सरकार को एक राष्ट्रव्यापी नीति बनाना चाहिए, जिससे इस प्रकार का कंफ्यूजन दूर हो. वहीं ट्रेन और बसों को संचालन के लिए मुक्त कर देना चाहिए ताकि प्रवासी अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सके.
16 प्रवासियों को बस द्वारा किया रवाना
मंगलवार को सचिन पायलट और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कमला बुधिया शेल्टर होम से यूपी और छत्तीसगढ़ के 16 प्रवासियों को उनके प्रदेशों के लिए रोडवेज बसों में रवाना किया. इस दौरान सचिन पायलट और प्रताप सिंह खाचरियावास ने 89 लोगों को जूते, चप्पल, खाने का सामान और पानी की बोतलें आदि भी दी.