राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजनीति से ब्रेक लेकर सचिन पायलट पहुंचे सेना के जवानों के बीच, दिखा कैप्टन वाला अंदाज - 124 सिख रेजीमेंट टेरिटोरियल आर्मी

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मंगलवार को दिल्ली कैंटोनमेंट पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी टेरिटोरियल रेजीमेंट के जवानों और अधिकारियों के साथ समय (Sachin Pilot seen in territorial army) बिताया. इस दौरान जवानों और अधिकारियों ने उनके साथ सेल्फी ली. बता दें कि पायलट 124 सिख रेजीमेंट टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन भी हैं.

Sachin Pilot spent time with army jawans, seen in captain uniform
राजनीति से ब्रेक लेकर सचिन पायलट पहुंचे सेना के जवानों के बीच, दिखा कैप्टन वाला अंदाज

By

Published : Oct 18, 2022, 6:18 PM IST

जयपुर. राजस्थान की राजनीति में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर चल रही रस्साकशी के बीच पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट दिल्ली में हैं. दिल्ली में ही पायलट ने कल राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में मतदान किया. वहीं मंगलवार को सचिन पायलट दिल्ली कैंटोनमेंट (Sachin Pilot in Delhi Cantonment) पहुंचे. उन्होंने यहां जवानों और अधिकारियों के साथ वक्त बिताया. इस दौरान जवानों ने उनके साथ खूब सेल्फी ली.

बता दें कि सचिन राजनेता होने के साथ ही 124 सिख रेजीमेंट टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन भी हैं. पायलट एक दिन का ब्रेक लेकर दिल्ली में राजनीति के बीच अपनी रेजिमेंट के अधिकारियों और जवानों के साथ दिल्ली कैंटोनमेंट में मौजूद रहे. इस दौरान उनकी रेजीमेंट के जवानों ने उनके साथ सेल्फी भी खिंचाई. सचिन पायलट ने ट्विटर पर आज प्रादेशिक सेना की अपनी रेजिमेंट के सहयोगियों के साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की. जिसमें सचिन पायलट सेना की ड्रेस में अधिकारियों और जवानों के साथ दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें:मैं पीसीसी चीफ था और हमने संघर्ष किया...इसलिए सत्ता में आए: सचिन पायलट

आपको बता दें कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सितंबर 2012 में टेरिटोरियल आर्मी ज्वाइन की थी. उस समय सचिन पायलट केंद्र में मंत्री भी थे. पिछले साल ही पायलट को सिख रेजीमेंट में कैप्टन रैंक पर प्रमोशन दिया गया (Sachin Pilot is Captain in Territorial army) था. उसके बाद से ही पायलट नियमित तौर पर अपनी रेजिमेंट की बैठकों और ड्रिल में हिस्सा लेते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details