जयपुर. राजस्थान की राजनीति में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर चल रही रस्साकशी के बीच पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट दिल्ली में हैं. दिल्ली में ही पायलट ने कल राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में मतदान किया. वहीं मंगलवार को सचिन पायलट दिल्ली कैंटोनमेंट (Sachin Pilot in Delhi Cantonment) पहुंचे. उन्होंने यहां जवानों और अधिकारियों के साथ वक्त बिताया. इस दौरान जवानों ने उनके साथ खूब सेल्फी ली.
बता दें कि सचिन राजनेता होने के साथ ही 124 सिख रेजीमेंट टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन भी हैं. पायलट एक दिन का ब्रेक लेकर दिल्ली में राजनीति के बीच अपनी रेजिमेंट के अधिकारियों और जवानों के साथ दिल्ली कैंटोनमेंट में मौजूद रहे. इस दौरान उनकी रेजीमेंट के जवानों ने उनके साथ सेल्फी भी खिंचाई. सचिन पायलट ने ट्विटर पर आज प्रादेशिक सेना की अपनी रेजिमेंट के सहयोगियों के साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की. जिसमें सचिन पायलट सेना की ड्रेस में अधिकारियों और जवानों के साथ दिखाई दे रहे हैं.