देहरादून/जयपुर. देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस (Congress) तमाम राज्यों में प्रदर्शन कर रही है. इसी के मद्देनजर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) शुक्रवार को देहरादून पहुंचे. इस दौरान भाजपा सरकार पर हमला करते हुए सचिन पायलट की जुबान फिसल गई और वह मुख्यमंत्री की जगह प्रदेश अध्यक्ष बोल बैठे.
देहरादून पहुंचे सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए देश में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'उत्तराखंड में बार-बार प्रदेश अध्यक्ष के बदलने से अस्थिरता पैदा नहीं हुई है. बल्कि, नेतृत्व परिवर्तन की वजह से भी अस्थिरता पैदा हुई है'.
सचिन पायलट की फिसली जुबान सचिन पायलट बार-बार अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष बदलने की बात कहते रहे. सचिन पायलट ने कहा कि
भाजपा अपना अध्यक्ष बार-बार बदले, इससे कांग्रेस को कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन इस छोटे से राज्य में बेवजह अस्थिरता पैदा करने का कार्य किया जा रहा है. प्रदेश की जनता ने सुशासन, महंगाई पर रोक लगाने, बेरोजगारी कम करने जैसे आदि तमाम मुद्दों को लेकर भाजपा को वोट दिया था. लेकिन अब उत्तराखंड की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है.
पढ़ें- हर व्यवस्था की कमजोरियों को इस महामारी ने उजागर किया है...सच्चा लोकतंत्र, सत्ता और जिम्मेदारी के विकेन्द्रीकरण से खुद को अलग करता है: चिदंबरम
बता दें कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर कई सवाल भी खड़े किए. सचिन पायलट ने डीजल-पेट्रोल के दामों का साल 2014 से पहले और वर्तमान की तुलना करते हुए आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार लगातार लोगों की जेबों में डाका डाल रही है. उन्होंने कहा कि साल 2014 से पहले क्रूड ऑयल का दाम वर्तमान समय से काफी महंगा था. बावजूद इसके उस वक्त डीजल-पेट्रोल के दाम कम थे. लेकिन, आज क्रूड ऑयल के दाम कम हैं. बावजूद इसके डीजल-पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं.