जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट शुक्रवार को हरियाणा, महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव और राजस्थान की दोनों सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने तीनों जगह के नतीजों पर संतोष जताते हुए कहा कि मंडावा में बड़े मार्जिन से जीत होना और खींवसर में बड़े गैप को पाटने में संगठन की मेहनत और सरकार के कामों का योगदान रहा है.
सचिन पायलट ने हरियाणा और महाराष्ट्र के नतीजों को लेकर कहा कि पब्लिक दोनों राज्यों में कांग्रेस के साथ थी, लेकिन कुछ कसर रह गई, नहीं तो हरियाणा में कांग्रेस और महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनती. पायलट ने कहा कि अब भावनात्मक मुद्दों में जनता को बहका कर नहीं रखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि जनता वोट नौकरी और अर्थव्यवस्था में आर्थिक वातावरण को देख कर देती है, जो फिलहाल नकारात्मक है.