राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सचिन पायलट अपने जन्मदिन पर भी शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं: राजेंद्र राठौड़ - Rajasthan BJP

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सचिन पायलट अपने जन्मदिवस पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यकाल खत्म होने के साथ ही शक्ति प्रदर्शन का यह दौर थमेगा.

Rajendra Rathore, pilot
राजेंद्र राठौड़

By

Published : Aug 29, 2021, 9:23 AM IST

Updated : Aug 29, 2021, 9:37 AM IST

जयपुर.प्रदेश कांग्रेस और सरकार में चल रहे गतिरोध और खेमेबाजी पर भाजपा ने एक बार फिर तीखा तंज कसा है. खास तौर पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के लगातार अलग-अलग इलाकों में हो रहे दौरे के बाद अब भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि पायलट अपने जन्मदिवस पर भी शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन शक्ति प्रदर्शन का दौर सरकार के कार्यकाल खत्म होने के साथ ही थमेगा.

पढ़ें- गांव के दंगल में राठौड़ को अच्छे परिणाम की उम्मीद, कहा- एंटी इनकंबेंसी का मिलेगा फायदा

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने बयान जारी कर कहा कि जिस तरह सचिन पायलट अलग-अलग स्थानों पर दौरा कर यह दिखाने को मजबूर हैं कि उनके साथ जन समर्थन है, यह सब कांग्रेस के अंदर चल रहे आंतरिक कलह को दर्शाता है. राठौड़ के अनुसार 7 सितंबर को सचिन पायलट का जन्मदिन है और उनके समर्थक इसे भी शक्ति प्रदर्शन के रूप में मनाने की तैयारी में हैं.

राजेंद्र राठौड़

राठौड़ ने कहा कि इस सरकार की पैदाइश के साथ ही अंतर्विरोध भी शुरू हुआ था, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश कांग्रेस में अपमान की राजनीति अब चरम पर पहुंच चुकी है. शक्ति प्रदर्शन का यह दौर प्रदेश सरकार का कार्यकाल समाप्त होने तक चलेगा, लेकिन इस दौरान प्रदेश की जनता त्राहिमाम ही करती रहेगी क्योंकि राजनीतिक शासन पर्दे के पीछे चला गया है और जन समस्याओं का अंबार लग गया है.

13 सितंबर को विधानसभा घेराव का राठौड़ का समर्थन

वहीं, छात्रों और युवा बेरोजगारों के विभिन्न मुद्दों को लेकर 13 सितंबर को होने वाले सांसद किरोड़ी लाल मीणा और छात्रों के विधानसभा घेराव का प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भी समर्थन किया है. राठौड़ ने कहा कि 13 सितंबर को हम सदन के भीतर छात्रों के और बेरोजगारों के हित में सरकार को घेर लेंगे.

राठौड़ ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में राजस्थान में हर वर्ग दुखी है और जो भी उनकी आवाज उठाएगा हम उसका समर्थन करेंगे. किसी भी विचारधारा का विद्यार्थी सरकार की नीतियों के कारण बोलने के लिए मजबूर है, लेकिन सरकार छात्रों के हित में कोई निर्णय नहीं ले रही और जो नीति बनाई गई है उससे भी बेरोजगारी बढ़ रही है.

Last Updated : Aug 29, 2021, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details