जयपुर. भले ही सचिन पायलट के जन्मदिन (Pilot Birthday on 7th September) से 1 दिन पहले हुए स्नेह मिलन कार्यक्रम में जो 22 विधायक पहुंचे, उनमें निर्दलीयों समेत 6 विधायक वह थे (Sachin Pilot Supporters in Rajasthan) जो राजनीतिक उठापटक के समय गहलोत के साथ थे. लेकिन 2 साल बाद भी गहलोत कैंप के विधायक पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के कार्यक्रमों में जाने से हिचकिचाहट दिखा रहे हैं.
खिलाड़ी-मलिंगा समेत 4 बढ़े तो विश्वेन्द्र और रमेश कम हुए : आपको बता दें कि 2 साल पहले जब राजस्थान में राजनीतिक संकट आया तो सचिन पायलट समेत 19 कांग्रेस विधायक पायलट के साथ थे. 19 में से भंवर लाल शर्मा ने उसी समय पाला बदल लिया था तो वहीं गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन हो गया. जबकि मंत्री विश्वेंद्र सिंह और मंत्री रमेश मीणा इन दिनों सचिन पायलट खेमें से दूरी बनाए हुए हैं. ऐसे में लग रहा है कि मूल पायलट कैंप में से अब 15 विधायक ही सचिन पायलट के पास बचे हैं. हालांकि, इस दौरान इंदिरा मीणा, प्रशांत बैरवा, वीरेंद्र सिंह, गिर्राज मलिंगा और खिलाड़ी लाल बैरवा पायलट कैंप में शिफ्ट हो गए, लेकिन सचिन पायलट कैंप आज भी 20 कांग्रेस विधायकों की संख्या पार नहीं कर सका है.