राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बढ़ते दुष्कर्म की घटनाओं पर बोले डिप्टी सीएम सचिन पायलट- निर्भया जैसे कांडों की हो रही पुनरावृत्ति, दोषियों को मिले सख्त से सख्त सजा - डिप्टी सीएम सचिन पायलट

जयपुर में सचिन पायलट ने हैदराबाद में युवती के साथ हुई दुर्घटना का विरोध जताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से निर्भया कांड की पुनरावृत्ति होती हुई नजर आ रही है. साथ ही यह भी कहा कि इस प्रकार की घटना पूरे समाज को आईना दिखाने वाली है.

हैदराबाद, jaipur latest news  , उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट
निर्भया जैसे कांडों की हो रही पुनरावृत्ति

By

Published : Dec 1, 2019, 8:32 PM IST

जयपुर.हैदराबाद में युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और उसके बाद की गई हत्या और राजस्थान के टोंक में 6 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गंभीर बताते हुए इसकी निंदा की है.

निर्भया जैसे कांडों की हो रही पुनरावृत्ति

पायलट के अनुसार इस प्रकार की घटनाओं से निर्भया कांड की पुनरावृत्ति होती नजर आ रही है. जिससे मन विचलित होता है. पायलट के कहा कि इस प्रकार की घटना पूरे समाज को आईना दिखाने वाली है और इससे समाज को सबक लेना चाहिए कि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए क्या उदाहरण छोड़कर जा रहे हैं.

पढ़ें-स्पेशल रिपोर्टः राजधानी में औसतन रोजाना एक नाबालिग हो रही दरिंदगी का शिकार

रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान सचिन पायलट ने कहा इस प्रकार के मामलों में दोषियों को जल्द और सख्त से सख्त सजा होना चाहिए ताकि अपराधियों के हौसले बुलंद ना हो. वहीं समाज को भी इन मामलों में आत्म चिंतन की आवश्यकता है. इस दौरान जब टोंक में बालिका से हुए दुष्कर्म के मामले के बारे में पायलट से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना किसी एक प्रांत यह जगह की नहीं बल्कि पूरे देश के लिए चिंता का विषय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details