जयपुर.राजीव गांधी की जयंती कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी कार्यकर्ता की बात को सुनते थे. वहीं, सचिन पायलट ने कहा कि उम्मीद है कि आप भी कार्यकर्ताओं का ध्यान रखेंगे. पायलट ने आगे कहा कि सरकार बनने के बाद संगठन का ध्यान रखना और ज्यादा जरूरी हो जाता है.
दरअसल, राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट समेत कई मंत्री और कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय पर मौजूद रहे. वहीं, विचार गोष्ठी में बोलते हुए अशोक गहलोत ने यह कहा कि जब राजीव गांधी जोधपुर आए तो उस समय के मुख्यमंत्री के नहीं चाहने के बाद भी मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता की सुनते हुए उन्होंने जोधपुर के लिए पानी की घोषणा की और प्रधानमंत्री बनने के बाद उसका प्रधानमंत्री कार्यालय से मॉनिटरिंग भी की. जबकि मैं एक कांग्रेसका छोटा कार्यकर्ता था.
वहीं, जब उनके बोलने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी बात रखनी शुरू की तो वह सीधे तौर पर संगठन को तवज्जो देने की बात मुख्यमंत्री से कहने लगे. पायलट ने गहलोत की ओर इशारा करते हुए कहा कि जिस तरीके से राजीव गांधी ने संगठन का ध्यान प्रधानमंत्री बनने के बाद भी रखा, उसी तरह से आप भी कार्यकर्ताओं के काम के लिए डीपीआर का इंतजार नहीं करेंगे, इसकी उम्मीद है. पायलट ने कहा कि सत्ता आती-जाती रहती है, लेकिन संगठन मजबूत होना ज्यादा जरूरी है. क्योंकि सरकार संगठन के मजबूत होने से ही बनती है. उन्होंने राजीव गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि जब 400 से ज्यादा सीट जीतकर कांग्रेस सत्ता में आई थी तो भी मुंबई अधिवेशन में उन्होंने कहा था कि हमारी पार्टी में भी दलाल हैं. उनको बाहर निकालना होगा तो फिर हमसे भी अगर कोई गलती हो रही है तो उसे सुधारना चाहिए.