जयपुर.14 महीने के इंतजार के बाद भले ही 17 सितंबर को सचिन पायलट कि राहुल गांधी से मुलाकात हुई हो लेकिन अब 8 दिन में ही दूसरी बार सचिन पायलट ने राहुल गांधी से मुलाकात (Sachin Pilot met Rahul Gandhi) की. बैठक में राहुल गांधी के साथ ही प्रियंका गांधी भी मौजूद रहे. 8 दिन में दूसरी बार हो रही बैठक सीधे तौर पर इशारा कर रही है कि राजस्थान में जल्द ही राजनीतिक तौर पर कुछ बड़ा होने जा रहा है.
कहा जा रहा है कि पंजाब में सीएम बदलने के बाद कांग्रेस आलाकमान की नजर अब राजस्थान पर है. राजस्थान में भी पंजाब की तरह संगठन में बदलाव किया जा सकता है. ऐसे में सचिन पायलट को अब कांग्रेस आलाकमान क्या जिम्मेदारी देता है, यह चर्चा का विषय बन गया है. कैबिनेट एक्सपेंशन (Rajasthan Cabinet Expansion) में कौन मंत्री रहेगा और कौन आउट होगा, इसका फैसला भी जल्द होगा.
संभावना जताई जा रही है कि राजस्थान कैबिनेट विस्तार के लिए भी ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. हालांकि, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात करने के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से कोई बात नहीं की है. हालांकि, 17 सितंबर को पहले राहुल गांधी से मुलाकात, फिर जयपुर में 23 सितंबर को सीपी जोशी से मुलाकात और आज 24 सितंबर को दिल्ली में राहुल गांधी से दोबारा मुलाकात बड़े राजनीतिक बदलाव की ओर इशारे कर रही है.
मंत्रियों की दिल्ली दौड़ शुरू