दिल्ली/जयपुर. राजस्थान में विधानसभा सत्र शुरू होने के कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी और बागी सचिन पायलट के बीच सुलह के संकेत सामने आने लगे, जब सोमवार को सचिन पायलट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा. सोमवार को राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की. कांग्रेस ने सचिन पायलट के साथ समझौते की पुष्टि कर दी है.
राहुल गांधी के साथ पायलट की बैठक के बारे में पुष्टि करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, 'उन्होंने अपनी शिकायतों को विस्तार से व्यक्त किया. उनकी स्पष्ट, खुली और निर्णायक चर्चा हुई है. सचिन पायलट कांग्रेस सरकार के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
पढ़ें-बागी विधायकों के मुद्दों को हल करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का होगा गठन: केसी वेणुगोपाल
बता दें कि सचिन पायलट जब से राजस्थान सरकार के खिलाफ अपना बगावती रुख अख्तियार कर लिया था, उसके बाद से पायलट ने राहुल गांधी के साथ आज बीते एक महीने में पहली बार मुलाकात की है. इस बैठक में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं.
कांग्रेस पार्टी पायलट कैंप के कुछ विधायकों को मनाने में भी सफल रही है. सोमवार देर शाम कांग्रेस नेता भंवर लाल शर्मा भी सीएम गहलोत से जयपुर में मिले. मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उन्हें अब कोई नाराजगी नहीं है.