दिल्ली/जयपुर. राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच दिल्ली में सचिन पायलट के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की चर्चाओं के बीच पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अभी तक उनके पास किसी भी बागी विधायकों की तरफ से कोई सूचना नहीं आई है.
मुलाकात की चर्चाओं पर डोटासरा ने साफ कहा कि आलाकमान जो भी फैसला लेगा अपने विवेक से अच्छा ही फैसला लेगा . हम सभी उस फैसले को मानेंगे. यदि सचिन पायलट और बागी विधायक राजस्थान आना चाहते हैं तो उन्हें यहां पर पूरी सुरक्षा है . राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व में ही सरकार पूर्ण बहुमत के साथ आगे भी काम करेगी. सूत्रों के मुताबिक पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके समर्थित विधायकों ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा था. बताया जा रहा है कि पायलट की राहुल गांधी और प्रियंका से मुलाकात भी हुई है. हालांकि, अधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. पार्टी के सूत्रों के अनुसार सचिन पायलट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल और अहमद पटेल के संपर्क में हैं, जो राजस्थान में चल रहे सियासी संग्राम में सुलह कराने का प्रयास कर रहे हैं.
पढ़ें-पायलट के लिए अभी भी दरवाजे खुले, आलाकमान से माफी मांग लें : रघुवीर मीणा
बता दें कि पिछले एक महीने से पायलट और उनके समर्थित विधायक जयपुर में नहीं हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पायलट पर जमकर निशाना साधा और यहां तक कि उन पर राज्य सरकार को गिराने के लिए भाजपा के साथ प्रयास करने का भी आरोप लगाया.