भरतपुर. आगामी पंचायती राज के चुनावों के टिकट वितरण से पहले फीडबैक लेने आए कांग्रेस के जिला प्रभारी विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी अब्दुल्ला कुट्टी को निशाना बनाया. अब्दुल्ला कुट्टी के बयान पर वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि भाजपा को सचिन पायलट के नाम का फोबिया हो गया है. भाजपा के नेता सचिन पायलट के नाम से डरते हैं. सचिन पायलट अपने पिता की तरह ही कांग्रेस में आस्थावान हैं. भाजपा नेता उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
भरतपुर जिला प्रभारी वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि अब्दुल्ला कुट्टी को पहले कोई नहीं जानता था. लेकिन सचिन पायलट की लोकप्रियता को भुनाने के लिए उन्होंने यह बयान दिया है ताकि मीडिया में उनका नाम आ जाए. उन्होंने कहा कि भाजपा की ओछी मानसिकता है. वो सचिन पायलट को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सचिन पायलट अपने पिता की ही तरह कांग्रेस में आस्थावान हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को सचिन पायलट के नाम का फोबिया है. भाजपा के नेता सचिन पायलट के नाम से डरते हैं.
यह भी पढ़ें.पायलट के भाजपा में शामिल होने के बयान पर सियासत में उबाल, हेमाराम चौधरी और मुकेश भाकर ने कही ये बात
विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि पूरे भारत में गांधी परिवार के बाद सबसे ज्यादा डिमांड सचिन पायलट की है. इस पर जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या अशोक गहलोत की लोकप्रियता सचिन पायलट से कम है? तो इसके जवाब में वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि सभी की लोकप्रियता अपनी जगह है. लेकिन इसका फैसला तो सभाओं में होता है. जब भी कोई सभा होती है उसमें सचिन पायलट की लोकप्रियता को देखते हुए बड़ी संख्या में भीड़ जुटती है. वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान के अंदर सचिन पायलट की डिमांड है और वही हमारे लोकप्रिय नेता हैं.
यह भी पढ़ें.राजनीति में 'कुट्टी' : अब्दुल्ला कुट्टी के पायलट पर बयान से सुलगी सियासत...कांग्रेस ने बयान को बताया सरासर झूठ, जयपुर में प्रदर्शन
एक सवाल के जवाब में वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. सभी सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और हाथ के साथ हैं. वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की बात आलाकमान के सामने रखने का सभी को अधिकार है. यदि अपने मान सम्मान की बात आलाकमान के सामने रखना यदि बगावत है, तो कह दो कि हम बागी हैं. लेकिन अपनी बात आलाकमान से कहने के लिए पहले भी दिल्ली जाते थे और आज भी हम दिल्ली जाते हैं.
प्रभारी वेदप्रकाश सोलंकी ने कहा कि उन्होंने जिले के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मिलकर के फीडबैक लिया है. उसी के आधार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को यहां का फीडबैक दिया जाएगा. सभी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही पंचायती राज चुनावों के टिकटों का वितरण किया जाएगा.