जयपुर.पूर्वी राजस्थान में पर्यटन (Tourism in East Rajasthan) को बढ़ावा देने के लिए एक बार फिर पहल हुई है. इस बार प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने इस ओर कदम बढ़ाया है. इसके लिए उन्होंने ऑटोकार इंडिया के पदाधिकारियों से मुलाकात कर संभावित सहयोग पर चर्चा की.
दरअसल, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर में ऑटोकार इंडिया के होर्मजाद सोराबजी और रेणुका कृपलानी से मुलाकात की. बैठक का आयोजन राज्य में विभिन्न स्थानों पर एक प्रमोशनल फिल्म की शूटिंग और पूर्वी राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संभावित सहयोग पर चर्चा के लिए किया गया था. इसको लेकर करीब आधे घंटे तक विभिन्न प्रस्तावों को लेकर मंथन भी हुआ.