जयपुर.राजधानी के जवाहर कला केंद्र में सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किया. डिप्टी सीएम ने फीता काटकर और भगवान श्रीगणेश की आरती कर मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे. वहीं, मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों ने मेले का अवलोकन किया. जनप्रतिनिधियों ने स्टॉल पर जाकर शिल्पकारों की कारीगरी को बारीकी से देखा.
इस मौके पर डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को अपनी छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलेगा. साथ ही इस प्रकार के मेले में उनके द्वारा तैयार उत्पादों को लाकर बिक्री करने से उन्हें आर्थिक फायदा भी मिलेगा. उन्होंने अधिकारियों को मेले के कुशल आयोजन के लिए बधाई भी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेलों से देश-प्रदेश की महिलाएं आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त होंगी. साथ ही वो अपने जीवन को बेहतर बना सकेंगी.
जयपुर में राष्ट्रीय सरस क्राफ्ट मेला शुरू यह भी पढ़ें. कांग्रेस सरकार...24 अक्टूबर को गिर नहीं जाए तो कहना : सतीश पूनिया
इस मौके पर राजीविका हेड राजेश्वर सिंह ने कहा कि इस मेले में राजीविका के तहत प्रदेशभर में संचालित महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा हस्तशिल्प, हस्तकला और अन्य घरेलू उपयोग के उत्पादों को लाया गया है. वहीं, जो उत्पाद देश-विदेश में अपनी विशिष्ट पहचान रखते हैं, वो खरीदने के लिए वाजिब दामों पर उपलब्ध कराए गए हैं. मेले के उद्घाटन के मौके पर राजस्थानी कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई. मेले में मौजूद लोगों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम को बहुत सराहा गया.
यह भी पढ़ें. हरेंद्र मिर्धा की नामांकन सभा में गहलोत ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, कहा- कांग्रेस ने हमेशा नागौर को दी तवज्जो
बता दें कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सहयोग से राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने इस मेले का आयोजन किया है, जो कि 9 अक्टूबर तक जारी रहेगा. वहीं, इस मेले में विभिन्न राज्यों के महिला सहायता समूह द्वारा तैयार उत्पाद 120 स्टॉल पर बिक्री के लिए रखे गए हैं. जिसकी खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी भी मेले में उमड़ रहे हैं. मेले में हैंडलूम, एप्लिक वर्क, जैविक उत्पाद, पोशाकें, जूट का सामान और घरेलू उत्पाद सहित करीब 200 आइटम उपलब्ध हैं.