जयपुर.महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी रैली (Congress Mega Rally 2021) आज जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित हुई. सचिन पायलट ने रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार (Sachin Pilot targets Modi government) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई की जिम्मेदार सिर्फ केंद्र सरकार है. जनता आपको अगले चुनाव में इसका जवाब देगी. इस रैली की गुंज दिल्ली तक जाएगी. मोदी सरकार की उल्टी गिनती यहीं से शुरू हो गई है.
सचिन पायलट ने कहा कि मोदी सरकार की नीति और नियत दोनों खराब है. मोदी सरकार ने देश को अंधकार में ढकेलने का काम किया है. केंद्र सरकार की नाक के नीचे देश की सीमाएं पर आक्रमण हो रहा है. केंद्र सरकार सत्ता के नशे में है. देश में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब आपको देगी.