जयपुर.राजस्थान में एक तरफ 10 जून को राज्यसभा चुनाव के चलते भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों का तापमान बड़ा हुआ था, तो दूसरी तरफ पूर्वी राजस्थान करौली जिले के श्री महावीरजी में भी तापमान बढ़ा हुआ था. जहां किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए पहले सचिन पायलट ने ये कहा कि इस छोटी सी उम्र में मेरे नाम के आगे इतने सारे पूर्व लगा दिए अब और कितने पूर्व लगाओगे (Pilot On Calling Ex deputy CM). इस बीच वेद सोलंकी के नारे से भी पूरा माहौल गरमाया रहा.
सोलंकी ने कहा कि हम कांग्रेस के हितैषी हैं और कांग्रेस की सरकार दोबारा कैसे बने यह सब जानते हैं. उन्होंने नारा दिया- "पायलट को लाओ और राजस्थान बचाओ". मतलब साफ है कि राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस को सभी विधायकों ने वोट दिया हो लेकिन अभी प्रदेश में गहलोत पायलट के बीच कुर्सी का संघर्ष जारी रहेगा. दरअसल राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट 10 जून को राज्यसभा का वोट डालते ही करौली (Sachin Pilot in Karauli) के श्रीमहावीर पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद इंस्पेक्टर हनुमंत सिंह एवं कांस्टेबल विमल सिंह की मूर्ति का अनावरण कर विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित किया.
दिलों की टेम्परेचर की बात: पायलट कैंप के विधायक वेद सोलंकी ने कहा कि किसानों की आवाज उठाकर सबसे पहला आंदोलन जयपुर में सचिन पायलट ने ही किया था. आज सभा स्थल में तापमान की बात हो रही है और कहा जा रहा है कि 40 डिग्री टेंपरेचर ऊपर और 40 डिग्री टेंपरेचर नीचे है ,लेकिन लोगों के दिलों में कितना टेंपरेचर है इसे कौन नापेगा? इस टेंपरेचर को नापने का समय कब आएगा ?क्योंकि अब समय नहीं है.अब समय यही है कि "पायलट को लाओ और राजस्थान को बचाओ ". सोलंकी ने कहा कि हम कांग्रेस के हितैषी हैं और कांग्रेस की बात करते हैं लेकिन कांग्रेस की सरकार दोबारा कैसे बनेगी यह सब जानते हैं. पायलट ने बहुत कुछ किया है अब हम विधायकों की बारी है और जहां सचिन पायलट का पसीना गिरेगा हम वहीं आहुति देने को तैयार हैं.