जयपुर.उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को प्रवासी श्रमिकों के आवागमन में सहायता और समन्वय हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से गठित प्रदेश स्तरीय समिति की वी.सी. के माध्यम से बैठक ली. बैठक में पायलट ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर प्रवासी श्रमिकों के आगवागमन में सहायता औऱ समन्वय हेतु इस समिति का गठन किया गया है.
पायलट ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते 40 दिनों से अधिक समय से जारी लॉकडाउन के कारण प्रवासी श्रमिक अपने-अपने घरों से दूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. लॉकडाउन के कारण रोजगार और व्यवसाय ठप्प होने से श्रमिक काफी परेशानियों से जूझ रहे हैं. ऐसे में श्रमिकों को अपने-अपने घरों तक पहुंचाने में कांग्रेस जनों को अपनी महति भूमिका का निवर्हन करना है.
वहीं वी.सी. के दौरान समिति के सदस्यों ने श्रमिकों को अपने-अपने घरों तक पहुंचाने में आने वाली बाधाओं के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही इसहेतु अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किये. इस पर पायलट ने विश्वास जताया कि सभी के सहयोग से इस कार्य को शीघ्रता से पूरा कर लिया जायेगा. पायलट ने बताया कि सभी जिला कांग्रेस कमेटियों की ओर से अपने-अपने जिले में भी कन्ट्रोल रूम का गठन किया गया है. जिनसे समन्वय हेतु सम्पर्क सूत्रों की सूची संलग्न है. वी.सी. के दौरान समिति के सभी सदस्य मौजूद रहें. श्रमिकों की जानकारी एकत्रित करने के लिए गूगल फार्म का लिंक भी उपलब्ध कराया गया है.
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कोविड-19 प्रवासी श्रमिकों के आवागमन में सहायता एवं समन्वय हेतु जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम की सूची
जिला फोन नंबर ईमेल
1. अजमेर (शहर)- मुजफ्फर भारती 8619931178 (muzaffarbharti@gmail.com)
अजमेर (ग्रामीण) - अजय शर्मा 9414009101 (ajayshrm1970@yahoo.com)
2. अलवर - योगेश मिश्रा 9414066174 (yogeshmishra.alwar@gmail.com
3. बारां - शरद शर्मा 7000985486 (sharadsharmansui@gmail.com)
4. बाड़मेर - ठाकरा राम माली 8107381111 (thakaramali@gmail.com
5. बांसवाड़ा - चांदमल जैन 9929095922 (vj3320589@gmail.com)
6. भरतपुर - हेमेन्द्र शर्मा 9351885354 (hemaendrasharma@gmail.com)
7. भीलवाड़ा - रामपाल शर्मा 9799923333 (rampalsharmabhilwara@gmail.com)
महेश सोनी 9829046060
8. बून्दी - चर्मेश शर्मा 9166480002 (charmesh.iyc09@gmail.com)
- विजय बहादुर सिंह 782074520 (vijaybhadur51607@gmail.com)
9. बीकानेर (शहर) - महेन्द्र गहलोत 9829928636 (dccgahlotmahender@gmail.com)
बीकानेर (ग्रामीण) - नितिन वत्सस 9929099018 ( vatsasnitin@gmail.com)
10. चित्तौड़गढ़ - करणसिंह सांखला 9414110254 ( ksinfra69@gmail.com)
11. चूरू - भंवरलाल पुजारी 9414400700 (blpujari.dcc.churu@gmail.com)
12. दौसा- - रामजीलाल ओड 9414321251 (ramjilal@gmail.com)
13. डूंगरपुर - दिनेश खोडनिया 9414101757 (dinesh@khodaniya.com)