जयपुर. राजस्थान में सरकार की ओर से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही लॉकडाउन में जनता को किसी तरीके की परेशानी का सामना ना करना पड़े और सरकार क्योंकि कांग्रेस पार्टी की है तो ऐसे में कांग्रेस संगठन भी इस काम में जुट गया है.
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है, कि वह ज्यादा से ज्यादा आम लोगों की सहायता करें. पायलट ने कोरोनावायरस के प्रकोप से बचने के लिए अपने तमाम जिलाअध्यक्षों और पार्टी के पदाधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं, कि वह मुख्यमंत्री कोविड 19 फंड में ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहायता दें.