जयपुर. देश में लोकप्रियता आंकने का तरीका आज बदल चुका है. सोशल मीडिया के आने के बाद चाहे वे नेता हो या अभिनेता उनकी लोकप्रियता सोशल मीडिया पर मौजूद उनके फॉलोअर्स से आंकी जाती है. ऐसे में राजस्थान में कांग्रेस नेताओं में सोशल मीडिया के फॉलोअर्स के गिनती को देखा जाए तो सचिन पायलट लोकप्रियता के पहले पायदान पर हैं.
सोशल मीडिया पर पायलट के सबसे ज्यादाफॉलोअर्स एक समय था जब देश हो या प्रदेश कौन नेता कितना बड़ा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जाता था कि उसकी रैली में और सभाओं में कितने लोग जुटते हैं. वहीं उसके बोलने और उसके समर्थकों से भी उस नेता की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जाता था, लेकिन आज तकनीक का युग है. ऐसे में नेताओं के लोकप्रियता मापने का मापदंड भी बदल चुका है. अब नेता कितना लोकप्रिय है. इसका अंदाजा उसके सोशल मीडिया अकाउंट से भी लगता है. जिस नेता के सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं, वही नेता सबसे ज्यादा लोकप्रिय माना जाता है.
यह भी पढ़ें.अजमेर के जितेंद्र शास्त्री और प्रियंका चौधरी की 4 बेटियों ने जिले का नाम किया रोशन
राजस्थान में कांग्रेस की बात की जाए तो लोकप्रियता के मामले में Twitter, Facebook और Instagram अकाउंट को जोड़ दिया जाए तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट से कड़ा मुकाबला मिल रहा है. भले ही सचिन पायलट के पास कोई पद ना हो, लेकिन आज भी पायलट सोशल मीडिया पर नंबर 1 पर बने हुए हैं.
सचिन पायलट के कुल फॉलोअर्स सबसे ज्यादा... आइए देखते हैं 28 सितंबर तक के आंकड़ों के अनुसार सोशल मीडिया पर नेताओं के कुल फॉलोअर्स की संख्या...
सचिन पायलट के फेसबुक पर 25 लाख 88 हजार 11, ट्विटर पर 28 लाख 27 हजार 243 और इंस्टाग्राम पर 57900 फॉलोअर्स हैं. इस तरीके से पायलट के 54 लाख 73 हजार 154 फॉलोअर्स हैं. इसी तरीके से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बात की जाए तो उनके फेसबुक पर 26 लाख 73 हजार 548, ट्विटर पर 20 लाख 66 हजार 108, इंस्टाग्राम पर 4 लाख 43000 फॉलोअर्स हैं. इस तरीके से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुल फॉलोअर्स की आंकड़ों को देखते हुए नंबर दो पर हैं लेकिन फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सचिन पायलट से आगे हैं. हालांकि अकेले टि्वटर ने दोनों नेताओं में इतना फर्क ला दिया है कि मुख्यमंत्री गहलोत सोशल मीडिया अकाउंट पर नंबर दो पर चले गए.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फॉलोअर्स के आंकड़े... तीसरे नंबर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा हैं. जिनके फेसबुक पर 5 लाख 14 हजार 554, ट्विटर पर 3 लाख 13 हजार 801, इंस्टाग्राम पर 65 हजार 500 फॉलोअर्स हैं यानी कि उनके तीनों अकाउंट पर कुल मिलाकर 89 हजार 3855 फॉलोअर्स हैं.
रघु शर्मा के फॉलोअर्स के आंकड़े... इसी तरीके से प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी रघु शर्मा से ज्यादा पीछे नहीं हैं. डोटासरा के फेसबुक पर 2 लाख 61 हजार 151, ट्विटर पर 5 लाख 45 हजार 800 और इंस्टाग्राम पर 49 हजार 800 फॉलोअर्स हैं. इस तरीके से डोटासरा के कुल फॉलोअर्स 8 लाख 56 हजार 751 हैं.
गोविंद सिंह डोटासरा के विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स... वहीं, नंबर 5 की बात की जाए तो इस पर राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना काबिज हैं. जिनके फेसबुक पर 5 लाख 54 हजार 166, ट्विटर पर 1 लाख 52 हजार 62 , इंस्टाग्राम पर 1 लाख 18 हजार फॉलोअर्स हैं. इस तरीके से अशोक चांदना के कुल फॉलोअर्स 8 लाख 24 हजार 228 हैं.
- छठें नंबर पर विधानसभा स्पीकर डॉक्टर सीपी जोशी हैं. जिनके फेसबुक पर 347140 ,ट्विटर पर 465040, इंस्टाग्राम पर 3324 फॉलोअर्स हैं, यानी कि कुल 815504 followers हैं.
- सातवें नंबर पर मंत्री प्रमोद जैन भाया हैं. जिनके फेसबुक पर 486480, ट्विटर पर 13572, इंस्टाग्राम पर 33900 फॉलोअर्स हैं. इस तरीके से प्रमोद जैन भाया के कुल फॉलोअर्स 5 लाख 33 हजार 952 हैं.
- आठवें नंबर पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के फेसबुक पर 301900, ट्विटर पर 151499 और इंस्टाग्राम पर 20600 followers इस तरीके से खाचरियावास के कुल 473999 फॉलोअर्स हैं.
- खाचरियावास के बाद पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह हैं. जो नौवें नंबर पर हैं. विश्वेंद्र सिंह की फेसबुक पर 148700 ,ट्विटर पर 202400, इंस्टाग्राम पर 45300 followers हैं. इस तरीके से विश्वेंद्र सिंह के कुल 396400 फॉलोअर्स हैं.
- दसवें नंबर पर मंत्री हरीश चौधरी काबिज हैं. जिनके फेसबुक पर 273546 ,ट्विटर पर 66290 ,इंस्टाग्राम पर 24500 फॉलोअर से इस तरीके से हरीश चौधरी के 364336 फॉलोअर्स हैं.