जयपुर.कोरोना के कारण आमजन ही नहीं बल्कि राजनेता भी लगातार संक्रमित हो रहे हैं. हाल ही में कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आए प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी है और बताया जा रहा है कि कोरोना के कारण सचिन पायलट के फेफड़ों में इंफेक्शन ज्यादा बढ़ गया. ऐसे में अब उनका इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में होगा.
यह भी पढ़ेंःपूनिया का गहलोत पर जुबानी हमला, कहा- हर मोर्चे पर विफल सरकार अपने बोझ और कर्मों से गिरेगी
दरअसल, बीते दिनों प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आ गए थे. ऐसे में जयपुर में ही उनका इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि सचिन पायलट की हालत थोड़ी बिगड़ने लगी है और एचआरसीटी के बाद उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन नजर आने लगा है. जिसके बाद चिकित्सकों ने एहतियात के तौर पर उनको दिल्ली के एम्स में भर्ती करने का फैसला लिया है.
हालांकि, चिकित्सकों का यह भी कहना है कि फिलहाल सचिन पायलट ज्यादा गंभीर नहीं है. लेकिन, एहतियात के तौर पर उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती किया जा रहा है. आपको बता दें कि सचिन पायलट 12 नवंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और इसके बाद वह अपने जयपुर निवास पर ही रह रहे थे.
यह भी पढ़ेंःराजस्थान : 21 साल की सरिता विश्नोई पहले बनीं सरपंच...अब प्रधान बनने की राह पर
सुखराम विश्नोई की हालत स्थिर
वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई को भी जयपुर के RUHS अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण के बाद भर्ती करवाया गया है, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज जारी है. चिकित्सकों का कहना है कि फिलहाल सुखराम विश्नोई की हालत स्थिर बनी हुई है और उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है. बीते दिनों सुखराम बिश्नोई भी संक्रमण की चपेट में आ गए थे और हालत बिगड़ने के बाद उन्हें शुक्रवार को RUHS अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.