जयपुर. फारूक अब्दुल्ला के बाद मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को भी पब्लिक सेफ्टी एक्ट हटाते हुए डिटेंशन से रिहा कर दिया गया है. उमर अब्दुल्ला की रिहाई पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि वह इस निर्णय का स्वागत करते हैं और कई महीनों के बाद उमर अब्दुल्ला को पब्लिक सेफ्टी एक्ट से रिहा किया गया है.
इस मामले को कोर्ट में भी चुनौती दी गई थी. ऐसा कोई कारण नहीं था कि जो लोग देश की और प्रदेश की जिम्मेदार पदों पर रहकर जनसेवा कर चुके हो, उन्हें बिना कारण के इतने लंबे समय तक डिटेन करके रखा जाए. पायलट ने कहा कि वो इसे शुरू से गलत मानते थे लेकिन आज 8 महीने बाद उन्हें रिहा किया गया है, उसका स्वागत भी करते हैं. बता दें कि सचिन पायलट की पत्नी सारा पायलट उमर अब्दुल्ला की बहन है.