जयपुर.भीलवाड़ा में बजरी माफिया का एसडीएम के सामने उसके चालक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर देने पर उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का बयान सामने आया हैं. उन्होंने इस घटना को दुखद बताकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की बात की है.
बजरी माफिया पर बोले सचिन पायलट मंगलवार को भीलवाड़ा में बजरी माफिया का एसडीएम के सामने उसके वाहन चालक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर देना प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. इस मामले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की ओर से कानून व्यवस्था फेल होने पर गृहमंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री का इस्तीफा तक मांगा है.
वहीं इस मामले पर बोलते हुए राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि भीलवाड़ा की जो घटना सामने आई है, वह दुखद है. इस घटना की जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी है उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. पायलट ने कहा कि जब इस तरीके की घटनाएं सामने आती हैं, तो समाज में नकारात्मक संदेश जाता है.
पढ़ें-गहलोत सरकार बजरी माफिया के चंगुल में कर रही काम : पूनिया
वहीं इससे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने देर रात Twitter के जरिए अशोक गहलोत से बतौर राज्य के गृहमंत्री इस्तीफा मांगा था. साथ ही राज्य में कानून व्यवस्था को पूरी तरह से फेल करार दिया. वहीं पायलट ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के राजस्थान के गृहमंत्री से इस्तीफा मांगने पर भी उन्होंने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम तो इस्तीफा मांगने का ही होता है, लेकिन सरकार के तौर पर उनका काम संजीदगी और संवेदनशीलता से लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का है और वे लोग उसी दिशा में काम कर रहे हैं.