जयपुर.राजस्थान की सियासत में पिछले एक महीने से चल रही उठापटक में नया मोड़ आया है. सचिन पायलट कांग्रेस आलाकमान के साथ सोमवार को मीटिंग के बाद मीडिया के सामने आए और कांग्रेस में अपनी वापसी की बात कह दी. सचिन पायलट ने कहा कि हम लोगों के सरकार और संगठन के कई सारे मुद्दे थे, जिनपर हमें केंद्रीय नेतृत्व से बात करनी थी.
पढ़ें:सचिन पायलट समेत बागी विधायक कांग्रेस में लौटे, कहा- लड़ाई पद के लिए नहीं, आत्मसम्मान की थी
सचिन पायलट ने कहा कि राजनीति में हम सभी ने मिलकर 5 साल में सरकार बनाई और सरकार के हम भागीदार थे. लेकिन जिन बातों पर मुझे आपत्तियां थी वह बातें मैंने कांग्रेस आलाकमान के सामने रखी. राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने हमारी बातें मानी और हमें आश्वासन देते हुए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है, जो समयबद्ध तरीके से हल होंगे.
जिसके बाद सचिन पायलट ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया 'मैं श्रीमति सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी, प्रियंका गांधी जी और कांग्रेस के लीडर्स को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमारी शिकायतों और मुद्दों को सुना. मैं बेहतर भारत और राजस्थान की जनता को किए वादे पूरे करने के लिए कटीबद्ध हूं.'
विश्वेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में एक लंबे समय के बाद, कैंप में उतार-चढ़ाव और कुछ खुशनुमा पल बिताने, अप्रत्याशित दोस्ती के बाद कल जयपुर, अपनी टीम, अपने परिवार, अपने बगीचे के लिए घर लौटने को बेसब्र हूं.