राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

माकन के शब्दों पर पायलट ने जताया भरोसा, ईटीवी भारत से कहा- हम केवल कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान चाहते हैं - अजय माकन

अजय माकन (Ajay Maken) के राजस्थान दौरे के बीच भले ही पायलट कैंप से उनकी कोई मुलाकात नही हुई लेकिन सचिन पायलट (Sachin Pilot) उनके मंगलवार के दिन दिए बयान पर भरोसा जताया है. बुधवार को सचिन पायलट पेट्रोल-डीजल (Fuel Price) की बढ़ती कीमतों के खिलाफ महिला कांग्रेस के प्रदर्शन में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव (Sachin Pilot Exclusive Interview) बातचीत करते हुए कई सवालों के जवाब दिए.

Sachin Pilot Exclusive interview
Sachin Pilot Exclusive interview

By

Published : Jul 7, 2021, 1:45 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज महिला कांग्रेस के पेट्रोल डीजल की कीमतों के खिलाफ हो रही प्रदर्शन में भाग लेने पहुंचे. इस दौरान सचिन पायलट ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए राजनीतिक नियुक्तियों और कैबिनेट विस्तार को लेकर कहा कि अजय माकन राजस्थान आए हुए हैं और उन्होंने कल जो कुछ भी कहा था हमें उसके आगे कुछ नहीं बोलना है.

पढ़ेंःपायलट कैंप के विधायक सोलंकी का बड़ा बयान, कहा - सुनवाई नहीं हुई तो मानेसर जाकर करेंगे फिर से 'आत्महत्या'

सचिन पायलट ने कहा कि हम केवल इतना चाहते हैं कि कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की रक्षा हो. पायलट ने कहा की हमें उम्मीद है कि इसी लाइन पर सरकार और संगठन काम कर रहे हैं. अजय माकन एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति हैं, ऐसे में जो कुछ अजय माकन कह रहे हैं हमें उन पर भरोसा करना चाहिए.

ईटीवी भारत से सचिन पायलट की खास बातचीत

पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि आज पेट्रोल डीजल के भाव 100 रुपये पार कर चुके हैं, गैस सिलेंडर की कीमतें आसमान छू रही है और केंद्र सरकार ने आंख बंद कर रखी है. देश की खराब है अर्थव्यवस्था और कोरोना के संकट के समय में लोगों की मदद करने की जगह ऐसे निर्णयों से आम जनता की जेबों पर आक्रमण किया जा रहा है.

पायलट ने कहा कि आज महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है. मैं भी इसमें शामिल हुआ और अगले 10 दिन तक कांग्रेस पार्टी इसी तरीके से प्रदर्शन करेगी. केंद्र सरकार को हम मजबूर करेंगे कि वह पेट्रोल डीजल और गैस की कीमतों को रोल बैक करे.

पढ़ेंःपायलट से नहीं हुई मुलाकात गहलोत से मिलेंगे, माकन बोले- मंथन से ही अमृत रस निकलता है

गौरतलब है कि अजय माकन ने कल राजनीतिक नियुक्तियों और कैबिनेट विस्तार के सवाल पर कहा था कि हम सभी को साथ लेकर राजस्थान में कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियां करेंगे. हालांकि आज उनकी सचिन पायलट के साथ मुलाकात होने के भी कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन पार्टी पदाधिकारियों से मिलने के बाद वे सीएम हाउस के लिए रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details