जयपुर. कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में सबसे पहले प्रभावी कदम उठाने वाला राजस्थान लगातार इसके खिलाफ जंग छेड़े हुए है. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. क्षेत्रफल के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान में कोरोना संक्रमण को रोकने लेकर क्या उपाय किए जा रहे हैं इसे लेकर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ने सचिन पायलट ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश में हम ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग पर ध्यान दे रहे हैं. फिलहाल प्रतिदिन 10 हजार तक टेस्टिंग हो रही है.
प्रदेश में कोरोना का संक्रमण दिनों-दिन बढ़ रहा है. वहीं कोरोना की चेन तोड़ने के लिए भीलवाड़ा मॉडल देश में बहुत ही प्रसिद्ध हुआ था. सचिन पायलट ने कहा कि 26 जिलों में लगभग कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. वहीं जिन जगहों को रेड जोन घोषित किया गया है, वहां पर पूरी पाबंदी लगाई है. हम ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग पर जोर दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें.हमारा लक्ष्य 25 हजार टेस्ट प्रतिदिन करना है, अमेरिका से मंगाई दो मशीनें : CM गहलोत
पायलट ने कहा कि वर्तमान में हम प्रतिदिन 10,000 तक टेस्ट कर रहे हैं. इसे भविष्य में और बढ़ाने की तैयारी है. वहीं इसके सारे संसाधन को हमने उपलब्ध करवाए हैं. पायलट ने कहा कि जनता की सुरक्षा के साथ ही हमें अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करना पड़ेगा. यह पेचीदा मामला है पर केंद्र सरकार को और राज्य सरकार को सोच समझकर कदम उठाने पड़ेंगे.
टाल गए रामगंज का मुद्दा