राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सचिन पायलट ने की व्यापार संघ के प्रतिनिधियों के साथ VC, प्रतिनिधियों ने रखी अपनी मांग - राजस्थान न्यूज

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के खाद्य पदार्थ व्यापार संघ, कृषि मंडी समिति एवं कृषि व्यापार संघ के प्रतिनिधियों से संवाद किया. जिसमें व्यापार संघ के प्रतिनिधियों ने पायलट से 2 प्रतिशत कृषक कल्याण फीस लगाए जाने पर पुनर्विचार करने को कहा हैं.

राजस्थान कृषि मंडी, trade union representatives in Jaipur  Jaipur news
व्यापार संघ के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्या रखी

By

Published : May 14, 2020, 9:14 PM IST

जयपुर.प्रदेश की सभी कृषि उपज मंडियों मे 2 प्रतिशत कृषक कल्याण फीस लगाए जाने के विरोध में हड़ताल चल रही है. इस मामले में प्रदेश के ज्यादातार विधायकों ने मुख्यमंत्री के सामने चिंता जताई है. गुरुवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के खाद्य पदार्थ व्यापार संघ, कृषि मंडी समिति एवं कृषि व्यापार संघ के प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया.

व्यापार संघ के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्या रखी

व्यापार संघ के प्रतिनिधियों ने पायलट के समक्ष अपनी समस्याओं को रखकर उन पर विस्तार से चर्चा की. प्रतिनिधियों ने कृषि विपणन विभाग द्वारा लगाये गये 2 प्रतिशत कृषक कल्याण कोष फीस से होने वाली परेशानियों से पायलट को अवगत कराया. साथ ही इस पर पुनर्विचार करने की मांग की और अपने सुझाव प्रस्तुत किए. प्रतिनिधियों ने पायलट को बताया कि इस कर के लगाए जाने से वर्तमान में कृषि मंडिया विरोधस्वरूप बंद पड़ी है, कोई व्यापार नहीं हो रहा हैं. वहीं कृषि उपज के पड़ोसी राज्यों में चले जाने की संभावना है. जिससे प्रदेश के राजस्व की हानि होगी.

यह भी पढ़ें.जयपुर में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज करवाया परिवाद

साथ ही इससे किसानों एवं लघु व्यापारियों को असुविधा होगी और कालाबाजारी को बढ़ावा मिलेगा. वीडियो कांफ्रेंस में बाबूलाल गुप्ता, चेयरमैन, राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ, सुरेश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ, अलवर सहित कई कृषि उपज मंडी से जुड़े लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details