राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सचिन पायलट ने की पतंगबाजी, कहा- जिन कार्यकर्ताओं ने सरकार बनाने में मेहनत की अब उनको सम्मान देने का समय है

मकर संक्रांति के पर्व पर राजनीतिक पतंगे भी जमकर उड़ रही हैं. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे सचिन पायलट ने भी आज कांग्रेस पार्टी के पूर्व सचिव राजेश चौधरी के निवास पर जाकर पतंगबाजी की. इस दौरान उनके साथ विधायक मुरारी लाल मीणा और मध्यप्रदेश के सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा भी मौजूद रहे.

Sachin Pilot did kite flying, मकर संक्रांति पर पायलट
सचिन पायलट ने की पतंगबाजी

By

Published : Jan 14, 2021, 12:27 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 12:37 PM IST

जयपुर.मकर संक्रांति के पर्व पर राजनीतिक पतंगे भी जमकर उड़ रही हैं. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे सचिन पायलट ने भी आज कांग्रेस पार्टी के पूर्व सचिव राजेश चौधरी के निवास पर जाकर पतंगबाजी की. इस दौरान उनके साथ विधायक मुरारी लाल मीणा और मध्यप्रदेश के सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा भी मौजूद रहे.

सचिन पायलट ने की पतंगबाजी

इस दौरान सचिन पायलट पतंगबाजी कर पेच लड़ाते हुए भी दिखाई दिए.सचिन पायलट ने सुप्रीम कोर्ट के किसानों को लेकर लाए गए बिल पर अपनी बात रखते हुए कहा कि इस बिल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर किसानों की प्रतिक्रिया स्वभाविक है, क्योंकि जिस तरीके से कमेटी में शामिल सदस्यों पर सवाल खड़े हो रहे हैं, वह सवाल उठना स्वाभाविक है.

यह भी पढ़ेंःस्पेशल रिपोर्ट: एयर लेयरिंग विधि से तैयार किया जा रहा झालवाड़ में इलाहाबादी अमरूद, जानें कैसे लगाए जाते हैं पौधे...

वहीं, उन्होंने कहा कि उनकी बुधवार को संगठन महामंत्री वेणुगोपाल से प्रदेश के संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई और राजस्थान के सियासी मसलों के लिए जो कमेटी बनाई गई है, उसके निर्णय को जल्द ही प्रदेश में लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक छोटी और संतुलित टीम राजस्थान कांग्रेस की बन गई है, लेकिन जिस तरीके से राजस्थान में विपक्ष में जब कांग्रेस के केवल 21 विधायक रह गए थे, उस समय जिस तरीके से कार्यकर्ताओं ने मेहनत की और सरकार बनाने में अपना योगदान दिया, ऐसे में अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत का पूरा सम्मान मिलना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः बारांःहाउसिंग बोर्ड का कनिष्ठ सहायक 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि जनवरी महीने में राजनीतिक नियुक्तियां करने की बात प्रभारी कह चुके हैं. ऐसे में संभव है कि जल्द ही कार्यकर्ताओं को उनका सम्मान मिले. राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर भी सचिन पायलट ने कहा कि न केवल उनकी बल्कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की यह सोच है कि राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बनें. उन्होंने कहा कि जल्द ही कांग्रेस कार्य समिति चुनाव की घोषणा करेगी.

Last Updated : Jan 14, 2021, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details