राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पीसीसी चीफ को पायलट ने दी बधाई और नसीहत, जवाब में डोटासरा ने मारा ताना - सचिन पायलट ने दी नसीहत

सचिन पायलट ने गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण करने पर ट्वीट कर बधाई दी है. साथ ही ट्वीट में पायलट ने नए पीसीसी चीफ को एक नसीहत भी दी है. जिसमें पायलट ने कहा उम्मीद करता हूं आप बिना किसी दबाव या पक्षपात के उन कार्यकर्ताओं का मान सम्मान रखेंगे, जिनकी मेहनत से सरकार बनी है.

Sachin Pilot congratulates Dotasara, Sachin Pilot tweet
सचिन पायलट ने डोटासरा को दी बधाई

By

Published : Jul 29, 2020, 7:35 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 11:47 PM IST

जयपुर.राजस्थान में चल रहे सियासी महासंग्राम के बीच बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर गोविंद सिंह डोटासरा ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया. गोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान कांग्रेस के 29वें अध्यक्ष हैं. लेकिन जो परंपरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पदभार ग्रहण करने में टूटी, वो यह है कि प्रदेश में जब भी कोई नया प्रदेश अध्यक्ष पदभार ग्रहण करता है तो यह काम निवर्तमान अध्यक्ष करवाते हैं.

लेकिन निवर्तमान अध्यक्ष सचिन पायलट इस पदभार कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे. हालांकि सचिन पायलट ने ट्वीट करके राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने पर गोविंद डोटासरा को बधाई दी है. लेकिन पायलट के बधाई संदेश में एक नसीहत भी डोटासरा को दी गई है. जिसमें उन्हें लिखा है कि मुझे उम्मीद है कि आप बिना किसी दबाव या पक्षपात के अन्य कार्यकर्ताओं, जिनकी मेहनत से सरकार बनी है उनका पूरा मान सम्मान रखेंगे.

पढ़ें-सचिन पायलट के बाद सबसे ज्यादा समय तक मदेरणा रहे थे PCC अध्यक्ष...आज डोटासरा संभालेंगे कमान

ट्वीट के जरिए पायलट ने सीधे तौर पर डोटासरा को उन कार्यकर्ताओं का ध्यान रखने की सलाह दी है, जो पायलट कैंप के भी माने जाते रहे हैं. बता दें कि गोविंद सिंह डोटासरा को नियुक्त करने पर पायलट की ओर से कोई बधाई संदेश नहीं आया था. लेकिन बुधवार को उन्होंने पहले राजस्थान के स्पीकर सीपी जोशी को जन्मदिन की ट्विटर पर बधाई दी और बाद में गोविंद सिंह डोटासरा के पीसीसी चीफ बनने पर.

पायलट के ट्वीट पर डोटासरा का जवाब

सचिन पायलट के ट्वीट पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जवाब दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट में सचिन पायलट को धन्यवाद देते हुए लिखा कि मुझे भी उम्मीद है आप भाजपा और खट्टर सरकार की मेहमान नवाजी छोड़कर उन सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं, जिनकी मेहनत से सरकार बनी है, उनके मान सम्मान को बरकरार रखने के लिए जयपुर आकर कांग्रेस सरकार के साथ खड़े होंगे.

Last Updated : Jul 29, 2020, 11:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details