राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस का 'स्पीक अप इंडिया' अभियान...पायलट ने कहा- मजदूरों के खाते में तुरंत 10 हजार कैश ट्रांसफर किया जाए

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों और लॉकडाउन में मिली ढील के चलते राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने लगी हैं. लॉकडाउन की मार झेल रहे प्रवासी श्रमिकों और किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस, नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने के लिए वर्चुअल यानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आंदोलन कर रही हैं. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता श्रमिकों, किसान और छोटे दुकानदारों के लिए गुरुवार को 11 बजे से 2 बजे तक राहत पैकेज की मांग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रखी.

स्पीक अप इंडिया  स्पीक अप इंडिया अभियान  under speak up india campaign  under speak up india  जयपुर की खबर  डिप्टी सीएम सचिन पायलट  मजदूरों की स्थिति
डिप्टी सीएम, केंद्र सरकार पर जमकर बरसे

By

Published : May 28, 2020, 2:56 PM IST

जयपुर.केन्द्र सरकार पर मजदूरों और कामगारों की मांगों को मनवाने के लिए एआईसीसी की ओर से बुधवार को पूरे देश में 'स्पीक अप इंडिया' अभियान चलाया गया. इसमें केन्द्र सरकार से 10 हजार रुपए कैश ट्रांसफर, श्रमिकों व कामगारों के लिए फ्री परिवहन और मनरेगा के काम को 100 दिन से 200 दिन करने की मांग रखी गई. इस अभियान में शामिल होते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने केन्द्र सरकार की नितियों पर सवाल उठाया.

'स्पीक अप इंडिया' अभियान की हुई शुरूआत

पायलट ने कहा कि अब लॉकडाउन 4.0 समाप्त होने जा रहा है, लेकिन उसके बाद क्या रणनिति रहेगी, कैसे आगे बढ़ना है. इसे लेकर अभी तक केन्द्र सरकार की ओर से कोई स्पष्टता नहीं है. श्रमिकों और कामगारों के पैदल निकलने के लिए सभी को सामूहिक जिम्मेदार बताते हुए कहा कि इससे दयनीय हालत हम पैदा नहीं कर सकते थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन स्थितियों से निपटने के लिए राज्य सरकार को जो आर्थिक सहायता और संसाधन मिलना था, वो केन्द्र ने नहीं दिया. जब बस, ट्रेन बंद हुई और श्रमिक पैदल निकले, ऐसे में कांग्रेस अध्यक्षा सोनियाा गांधी ने इन श्रमिकों के परिवहन का खर्च देने की बात कही.

डिप्टी सीएम, केंद्र सरकार पर जमकर बरसे

यह भी पढ़ेंःन्याय योजना लागू करने के सवाल पर बोले सचिन पायलट, कहा- अनाज और कैश ट्रांसफर भी न्याय योजना का स्वरूप

वहीं प्रियंका गांधी ने यूपी के श्रमिकों को वापस ले जाने के लिए 1 हजार बसें भेजवाई, जो संकीर्ण सोच के साथ राजनीति करते हुए लौटा दी गई. पायलट ने कहा कि केन्द्र सरकार के 20 लाख के पैकेज से लोगों को कुछ नहीं मिलेगा. ऐसे में जो गरीब हैं, जिनके आर्थिक हालात खराब हैं. ऐसे लोगों को अगर आज कैश सहायता नहीं मिली तो उन्हें कोई फायदा नहीं होगा. ऐसे में आज के अभियान से हमारी केन्द्र से मांग है कि गरीब जनता को तुरन्त 10 हजार रुपए दिए जाएं.

वहीं उन्होंने कहा कि इस भयानक स्थिति से उभरने के लिए मनरेगा ही एकमात्र रास्ता है, जिससे गांव के गरीब को फायदा मिल सकता है. आज राजस्थान में सर्वाधिक 41 लाख लोगों को प्रतिदिन रोजगार मिल रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि हम जानते थे कि जब लोग लौटेंगे उनके पास रोजगार होगा नहीं होगा. ऐसे में हमने पहले से योजना बनाकर रखी थी. 80 प्रतिशत काम जो हो रहा है, उसमें लोग स्वयं के मकान, शौचालय बनाने का काम दिया जा रहा है. 18 अप्रैल को 62 हजार से बढ़कर आज 41 लाख हो गया है, लेकिन हमारी केन्द्र सरकार से मांग है कि 100 दिन रोजगार को बढ़ाकर 200 दिन किया जाए.

पायलट ने कहा कि 'स्पीक अप इंडिया' अभियान के तहत कांग्रेस की गरीब, किसान और मजदूर जो सबसे ज्यादा पीड़ा में है. उसकी आवाज केन्द्र सरकार तक पहुंचा रहे हैं. आम लोग भी इसमें शामिल होकर केन्द्र सरकार पर दबाव बनाएं. क्योंकि केन्द्र सरकार तो अभी 6 साल की उपलब्धियों को गिनाने में व्यस्त है, जिसका ये समय नहीं है. ऐसे मे केन्द्र सरकार पर दबात बनाना ही एकमात्र रास्ता है कि देश के गरीब, पिछड़े और किसानों को राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details