जयपुर. राजस्थान में पंचायती राज चुनाव के लिए ग्राम पंचायत और पंचायत समितियों के पुनर्गठन को लेकर मंत्रिमंडल की सब कमेटी की चार बैठकें हो चुकी है. लेकिन अब तक 13 जिलों के पंचायत पुनर्गठन का काम अधूरा पड़ा है. इसे लेकर हुई चौथी बैठक में भी कोई फाइनल मसौदा तैयार नहीं हो सका है.
13 जिलों का पंचायत पुनर्गठन का काम अधूरा दरअसल, हाड़ौती क्षेत्र की 4 जिलों और सिरोही, पाली, झुंझुनू, नागौर, सवाईमाधोपुर, टोंक और दौसा जिलों के प्रस्ताव पर चर्चा तो हो रही है लेकिन इन पर अब तक आम राय नहीं बन पाई हैं. सचिवालय में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की अध्यक्षता में इसे लेकर 4 बैठकें हो चुकी है.
पढ़ें: हाईब्रिड फार्मूले पर बोले सीएम गहलोत...कहा- बाहर का व्यक्ति निकाय प्रमुख बनेगा तो पार्षद कैसे सहन करेंगे
हालांकि पायलट ने कहा कि पंचायत पुनर्गठन का दो तिहाई काम पूरा हो चुका है और जल्द ही पुनर्गठन का कार्य पूरा कर रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को सौंप दी जाएगी. जिससे कि जनवरी में होने वाले पंचायत राज के चुनाव पर राज्य निर्वाचन आयोग अपनी प्रक्रिया शुरू कर सके. पायलट ने कहा कि दिवाली के बाद एक मीटिंग और होगी जिसमें पंचायतों के नव गठन और पंचायतों के मापदंडों और प्रशासनिक कार्यों को ध्यान रखते हुए नई पंचायतों का गठन किया जाएगा ताकि आम जनता को इससे राहत मिल सके.