जयपुर.राजस्थान में राजनीतिक उठा पटक के बीच सचिन पायलट की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की खबर सूत्रों के हवाले से आ रही है. बताया जा रहा है कि यह मुलाकात अमित शाह के घर पर रात पौने एक बजे हो सकती है. सचिन पायलट की बीजेपी में शामिल होनें की अटकलें चल रही हैं लेकिन इस पर ना तो बीजेपी की तरफ से कोई बयान आया है और ना ही पायलट या उनके समर्थकों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है.
पढ़ें:सचिन पायलट के आधिकारिक WhatsApp ग्रुप पर मैसेज, गहलोत सरकार अल्पमत में, विधायक दल की बैठक में नहीं लेंगे भाग
सूत्रों के हवाले से एक और खबर सामने आ रही है कि सचिन पायलट के समर्थन में 30 विधायक हैं अगर वो तीसरा मोर्चा बनाते हैं. वहीं अगर पायलट भाजपा में शामिल होतें है तो बताया जा रहा है कि केवल 18 विधायक ही पायलट के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
ये 18 विधायक एक बार भी नहीं आए मुख्यमंत्री आवास में
कांग्रेस के 18 विधायक ऐसे हैं जो सीएम गहलोत के आवास पर नहीं आए हैं. उनमें राकेश पारीक, मुरारी लाल मीणा, जीआर खटाना, इंद्राज गुर्जर, गजेंद्र सिंह शक्तावत, हरीश मीणा, दीपेंद्र सिंह शेखावत, भंवर लाल शर्मा, इंदिरा मीणा, विजेंद्र ओला, हेमाराम चौधरी, पीआर मीणा, रमेश मीणा, विश्वेंद्र सिंह, जाहिदा, रामनिवास गावड़िया, मुकेश भाकर, सुरेश मोदी के नाम शामिल हैं.
इससे पहले बता दें कि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के आधिकारिक WhatsApp ग्रुप पर एक मैसेज भेजा गया है कि 30 विधायकों का समर्थन सचिन पायलट के साथ है. ऐसे में अशोक गहलोत की सरकार अल्पमत में है तो ऐसे में उन्हें विधायक दल की बैठक लेने का अधिकार नहीं है.
बता दें कि सोमवार सुबह साढे दस बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने वाली है. जिसमें सचिन पायलट ने शामिल होने से इनकार कर दिया है. पायलट का कहना है कि गहलोत सरकार अल्पमत में है.