राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान सियासी ड्रामा: पायलट खेमे ने जारी किया बयान, कहा- हम सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं - राजस्थान सियासी ड्रामा

राजस्थान में सियासी घमासान चल रहा है. जहां कांग्रेस ने सचिन पायलट को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री के पद से हटा दिया है. वहीं अब पायलट खेमे के विधायकों की तरफ से बयान जारी हुआ है. इसमें विधायकों ने कहा है कि हम किसी पद के प्रलोभन में नहीं, हम सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं.

Vishwendra Singh's statement, Pilot Group MLA
पायलट खेमे ने जारी किया बयान

By

Published : Jul 14, 2020, 3:32 PM IST

जयपुर. राजस्थान की राजनीति में चल रहे सियासी घमासान के बीच पायलट खेमे ने बयान जारी किया है. विश्वेन्द्र सिंह, दीपेंद्र सिंह और रमेश मीणा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम किसी पद के प्रलोभन में नहीं हैं, हम सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं. विधायकों ने अपने बयान में कहा कि हमने इतने वर्षों तक पूरी निष्ठा के साथ में कांग्रेस के साथ काम किया, लेकिन वर्तमान में हमारे नेता सचिन पायलट और हमारा जिस तरीके का अपमान किया जा रहा है. उसकी वजह से हमें यह कदम उठाना पड़ा. राष्ट्रद्रोह जैसे अपराधिक मामलों में साजिश रचने का आरोप लगाया जा रहा है.

जारी बयान में यह भी कहा गया है कि हमने वर्षों तक पार्टी के प्रति समर्पण, भक्ति और सेवा के साथ काम किया. हम ऐसे समय में अपनी गरिमा और आत्मविश्वास की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. जब हमारे नेताओं को राजद्रोह और आपराधिक साजिश के आरोपों के तहत नोटिस से धमकी दी जा रही है. जिस पार्टी के लिए हमने खून-पसीना बहाया है. सचिन पायलट के नेतृत्व में हमने पिछले 6 वर्षों में पार्टी को मजबूत करने और राजस्थान में सत्ता लाने के लिए हर संभव प्रयास किया.

पढ़ें-सियासी घमासान के बीच CM गहलोत का बयान, BJP के इशारों पर काम कर रहे पायलट

बयान में कहा गया है कि हमारे नेता सचिन पायलट का सार्वजनिक अपमान किया जा रहा है, जो हमारे लिए पूरी तरह अस्वीकार्य है. जिम्मेदार लोगों को जवाब देना जाना चाहिए. हम अपने स्वाभिमान को बहाल करना चाहते हैं और मीडिया की झूठी खबरों के विपरीत किसी भी पद और पदों के लिए संघर्ष नहीं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details