राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JNU विवाद पर दीपिका के समर्थन में आए पायलट, कहा- मैं फिल्में नहीं देखता लेकिन उनकी 'छपाक' जरूर देखूंगा - जेएनयू विवाद दीपिका पादुकोण

जेएनयू विवाद को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दीपिका पादुकोण का बचाव किया है. पायलट ने कहा कि वह उस हर नेता का कड़े शब्दों में निंदा करते हैं जो किसी भी अभिनेता या अभिनेत्री की फिल्म का विरोध इसलिए कर रहे हैं कि उसने सरकार के विरोध में अपना पॉलिटिकल विरोध जताया हो. उन्होंने कहा कि वे इस फिल्म को जरूर देखने जाएंगे.

JNU controversy, JNU Delhi, सचिन पायलट दीपिका पादुकोण
sachin pilot came in support of Deepika padukone on JNU controversy

By

Published : Jan 8, 2020, 6:19 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 7:42 PM IST

जयपुर. जेएनयू में हुए विवाद के बाद छात्रों के बीच पहुंची दीपिका पादुकोण को लेकर अब कई नेताओं की ओर से बयान सामने आ रहे हैं. यहां तक कि दीपिका पादुकोण ट्विटर पर भी ट्रोल हो रही हैं. जहां कुछ लोग उनके समर्थन में हैं तो वहीं कुछ लोग उनकी अगली फिल्म छपाक का बायकॉट कर रहे हैं.

मैं फिल्में नहीं देखता लेकिन दीपिका पादुकोण की अगली फिल्म जरूर देखूंगा : पायलट

इस मामले में दीपिका पादुकोण को राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का साथ मिला है. पायलट ने कहा कि वह उस हर नेता का कड़े शब्दों में निंदा करते हैं जो किसी भी अभिनेता या अभिनेत्री की फिल्म का विरोध इसलिए कर रहे हैं कि उसने सरकार के विरोध में अपना पॉलिटिकल विरोध जताया हो.

पायलट ने कहा कि अब इस अपील के बाद तो इस फिल्म को ज्यादा लोग देखने के लिए पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि यह सीमित सोच है कि अगर कोई आपके पक्ष में बोलता है तो सही और अगर आपके पक्ष में नहीं बोले तो आप उसकी फिल्म का बहिष्कार करने की बात बचकानी है.

पढ़ेंःभारत को विश्व चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव पहुंचे श्रीनाथजी के द्वार, टेका माथा

उन्होंने कहा सैद्धांतिक रूप से कोई किसी का विरोध कर सकता है लेकिन किसी की फिल्म को बायकॉट करने की बात इस तरीके से चुने हुए जनप्रतिनिधि को नहीं करनी चाहिए. पायलट ने कहा कि मैं फिल्में कम देखता हूं लेकिन अब जब कहा जा रहा है कि यह फिल्म नहीं देखनी है तो मैं उसे जरूर देखने जाऊंगा.

पढ़ेंःपूर्व CM से बंगला खाली कराने का मामला: SC कोर्ट में एसएलपी खारिज होने के बाद बीच का रास्ता खोजने में जुटे अधिकारी

गौरतलब है कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में 5 जनवरी की शाम कुछ अज्ञात युवकों ने कैंपस में घुसकर छात्रसंघ अध्यक्षा पर हमला कर दिया था. इस हमले के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि यह राजनीति का विषय बन गया. अब इस मुद्दे को लेकर फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण छात्राओं के समर्थन में मंगलवार को पहुंची थीं.

Last Updated : Jan 8, 2020, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details