राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री उपचाराधीन : प्रधानमंत्री मोदी, राहुल-प्रियंका और सचिन पायलट ने की सीएम गहलोत के जल्द स्वस्थ होने की कामना - Rahul Gandhi

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की जयपुर के एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) में एंजियोप्लास्टी की गई है. मुख्यमंत्री के हार्ट में आई 90 फीसदी ब्लॉकेज को सफलतापूर्वक एसएमएस अस्पताल में दूर कर लिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) समेत तमाम बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

jaipur news,  sachin pilot,  ashok gehlot,  SMS Hospital
सचिन पायलट ने जाना हाल...

By

Published : Aug 27, 2021, 2:58 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 5:33 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी जैसे ही राजनीतिक गलियारों में पहुंची तो तमाम सियासी हस्तियों ने उनकी कुशलक्षेम पूछी और विविध माध्यमों के जरिये मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि मैं आपके जल्द स्वस्थ होने और अतिशीघ्र रिकवर होने की कामना करता हूं. वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने फेसबुक के माध्यम से लिखा कि श्रीअशोक गहलोतजी के शीघ्र और पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट

वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्रीअशोक गहलोतजी का स्वास्थ्य खराब होने का समाचार मिला. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले. इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश देकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट

बता दें कि सुबह जैसे ही मुख्यमंत्री के ट्वीट के जरिये उनके स्वास्थ्य को लेकर समाचार नेताओं के पास पहुंचा, वैसे ही सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने सोशल मीडिया माध्यम से चिंता जाहिर की और उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की. वहीं कई कांग्रेस नेता, मंत्री और विधायक एसएमएस अस्पताल पहुंच गए. पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत से फोन पर बात कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके स्वस्थ होने की कामना की.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का ट्वीट

इसके साथ ही सचिन पायलट ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को भी फोन कर मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली. राज्यपाल कलराज मिश्र ने फोन के जरिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का समाचार लिया और उनके जल्द ठीक होने की कामना की.

पढ़ें :CM अशोक गहलोत की तबीयत खराब, पहुंचे SMS अस्पताल...एक आर्टरी में 90 फीसदी ब्लॉकेज

पढ़ें :CM अशोक गहलोत का मेडिकल बुलेटिन जारी : एंजियोप्लास्टी की गई, हालत में सुधार, 24 घण्टे ऑब्जर्वेशन में रहेंगे

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हार्ट में आई ब्लॉकेज को निकालने के लिए सफल एंजियोप्लास्टी की गई. मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी लेने एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा भी पहुंचे.

इसके अलावा राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी, मंत्री भंवर सिंह भाटी, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक अमीन कागजी, नरेंद्र बुडानिया, जोगिंदर अवाना, हाकम अली, रफीक खान, शकुंतला रावत कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ और अर्चना शर्मा ने भी एसएमएस अस्पताल पहुंचकर मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

Last Updated : Aug 27, 2021, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details