राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पेशल स्टोरी : प्रदेश कांग्रेस के इतिहास में सचिन पायलट के नाम हुआ ये रिकॉर्ड, गहलोत से एक कदम पीछे - सचिन पायलट का कार्यकाल

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के नाम राजस्थान कांग्रेस के इतिहास में एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वे सबसे लंबे समय तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहने वालों में शुमार परसराम मदेरणा को पछाड़ पहले पायदान पर पहुंच गए हैं. लेकिन अशोक गहलोत से वे एक कदम पीछे हैं.

Longest serving PCC chief, सचिन पायलट, राजस्थान कांग्रेस
Sachin Pilot became the longest serving PCC chief in the history of rajasthan congress

By

Published : Jan 9, 2020, 6:46 PM IST

जयपुर.सचिन पायलट अब राजस्थान कांग्रेस के इतिहास में सबसे लंबे समय तक प्रदेशाध्यक्ष बन गए हैं. इसके साथ ही पायलट का 6 साल का कार्यकाल भी 20 जनवरी को पूरा होने जा रहा है जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड होगा. आज तक इस पद पर लगातार 6 साल तक कोई भी प्रदेशाध्यक्ष नहीं टिक सका है.

सचिन पायलट के नाम हुआ सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष बनने का रिकॉर्ड लेकिन अशोक गहलोत से एक कदम पीछे

कहा जाता है सत्ता की चाबी सबसे पहले किसी भी पार्टी के अध्यक्ष के पास ही होती है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते सचिन पायलट इस बार के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के दावेदार भी रहे थे, लेकिन अशोक गहलोत के रहते यह संभव नहीं हो सका. संभवत आगे वे इस पद के लिए प्रबल दावेदार जरूर होंगे.

राजस्थान कांग्रेस के इतिहास पर नजर डालें तो 26 जनवरी 1948 से लेकर अबतक के 28 प्रदेश अध्यक्षों में से केवल चार ही ऐसे हैं जो संगठन के मुखिया होने के साथ ही मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे. इनमें से हीरालाल देवपुरा महज 16 दिन के लिए मुख्यमंत्री बनाए गए थे.

पढे़ंःPAK से आई आफत के खात्मे के लिए 'टिड्डी किलर मंत्री' ने बना दी किसान सेना

ये हैं वो चार प्रदेशाध्यक्ष जो मुख्यमंत्री बन सके

  • जय नारायण व्यास - 26 अप्रैल 1951 से 3 मार्च 1952 और 1 नवंबर 1952 से 12 नवंबर 1954 तक दो बार मुख्यमंत्री रहे.
  • हरिदेव जोशी- 11 अगस्त 1973 से 29 अप्रैल 1977 तक उसके बाद 10 मार्च 1985 से 20 जनवरी 1988 तक और 4 दिसंबर 1989 से 4 मार्च 1990 तक हरिदेव जोशी तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने.
  • हीरा लाल देवपुरा- 23 फरवरी 1985 से 10 मार्च 1985 तक हीरालाल देवपुरा एक बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हालांकि देवपुरा महज 16 दिन के लिए ही इस पद पर रहे.
  • अशोक गहलोत- 1 दिसंबर 1998 से 8 दिसंबर 2003 उसके बाद 12 दिसंबर 2008 से 13 दिसंबर 2013 और 17 दिसंबर 2018 से अब तक तीसरी बार राजस्थान के मुख्यमंत्री हैं.

28 में से तीन प्रदेश अध्यक्ष ऐसे भी जो दो बार बने अध्यक्ष
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के इतिहास में तीन अध्यक्ष ऐसे भी हैं जिन्हें दो बार संगठन की चाबी सौंपी गई. इनमें मथुरादास माथुर, राम किशोर व्यास और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शामिल हैं. वहीं वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट का कार्यकाल भले ही आज तक के इतिहास में सबसे लंबा हो लेकिन अब भी अशोक गहलोत से एक बात में पीछे हैं. क्योंकि अशोक गहलोत ने दो बार अध्यक्ष रहते हुए करीब 7 साल का कार्यकाल पूरा किया था. लेकिन वे लगातार अध्यक्ष पद पर नहीं रहे. अशोक गहलोत 18 सितंबर 1985 से 8 जून 1989 और 1 दिसंबर 1995 से 14 अप्रैल 1999 तक दो बार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं.

पढे़ंःकैसा ये सिस्टम: 21 महीने से नहीं मिली मृतक कांस्टेबल परिवार को पेंशन, पीड़ा बताते हुए फूट-फूटकर रोने लगा बेटा

खट्टा मीठा रहा अनुभव : सचिन पायलट
अपनी इस खास उपलब्धि पर सचिन पायलट ने कहा कि जब उन्हें प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था तब पार्टी केवल 21 सीटों पर थी. भाजपा सरकार को बड़ा बहुमत मिला हुआ था. इसके बाद उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी को सत्ता में लाने के लिए संघर्ष शुरू किया.

सड़कों पर उतरे, आंदोलन किया, धरने प्रदर्शन किए और गांव गांव में दौरा किया. इस दौरान भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध करने पर उन्होंने लाठियां भी खाई. उसी संघर्ष का नतीजा था कि 2018 में विधानसभा में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आई. ऐसे में कार्यकर्ताओं के मिले सहयोग के लिए वह हमेशा उनके आभारी रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details