जयपुर. बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि है. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पुष्पांजलि सभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट सहित कांग्रेस के नेताओं ने पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि लॉकडाउन के बाद गरीब, पिछड़े और बेसहारा लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हुई है. इसके साथ ही लोगों के पास आर्थिक मदद नहीं पहुंच रही है. ऐसे में एआईसीसी के निर्देश पर गुरुवार को कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर आयकर के दायरे में नहीं आने वाले लोगों के खाते में 10 हजार रुपये देने की मांग केंद्र सरकार से ही करेंगे.
उन्होंने कहा की पैकेज से केवल खबरे छप सकती है, लेकिन आम आदमी को कोई राहत इस पैकेज से सीधे नहीं मिली. पायलट ने कहा है कि नरेगा ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक जीवन रक्षक साबित हो रही है. ऐसे में एक मांग नरेगा के रोजगार दिवस की संख्या 100 से बढ़ाकर 200 दिन किए जाने की भी होगी.