राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सियासी उठापटक के बीच पायलट का ट्वीट...कहा- बाढ़ प्रभावित असम-बिहार की करें मदद - राजस्थान न्यूज

राजस्थान में सियासी संग्राम जारी है. इसी बीच अशोक गहलोत, सचिन पायलट और रणदीप सूरजेवाला ने ट्वीट कर अपनी बात रखी. पायलट जहां राजस्थान की गहमगहमी के इतर ट्वीट करते नजर आएं. वहीं अशोक गहलोत और रणदीप सूरजेवाला ने सियासी संकट से जुडे़ ट्वीट किए.

rajasthan political crisis, राजस्थान लेटेस्ट न्यूज
सचिन पायलट ने किया ट्वीट

By

Published : Jul 19, 2020, 10:03 AM IST

जयपुर.राजस्थान में सियासी घमासान की बीच सचिन पायलट का ट्वीट सामने आया है. जिसमें उन्होंने असम और बिहार में बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद की अपील की है. ट्वीट कर पायलट ने कहा कि असम और बिहार में बाढ़ पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.

राजस्थान में सियासी संग्राम के बीच फोन टेपिंग को लेकर शनिवार को घमासान मचा रहा. जिसमें कांग्रेस और भाजाप एक दूसरे पर आरोप लगाती रही. वहीं इसी बीच सचिन पायलट ने ट्वीट कर बाढ़ से पीड़ित दो राज्यों की मदद के लिए भारतीयों को एकजुट होने को कहा है. सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा कि 'असम और बिहार में बाढ़ प्रभावित सभी परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. सिर्फ असम में ही बाढ़ से 68 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है और 36 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. मैं सभी भारतीयों से अपील करता हूं कि इस बाढ़ की भयावह स्थिति में एक साथ आइए और प्रभावित लोगों की मदद के लिए किए जा रहे प्रयासों का सपोर्ट कीजिए.'

यह भी पढ़ें. LIVE Update : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान के मुख्य सचिव से फोन टैपिंग मामले को लेकर मांगी रिपोर्ट

वहीं राजस्थान की राजनीति में उठापटक के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूबे के राज्यपाल कलराज मिश्रा से मुलाकात की. पिछले चार दिनों में CM गहलोत की यह दूसरी मुलाकात है. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के बहुमत का दावा किया और 102 विधायकों की लिस्ट राज्यपाल को सौंपी है.

हालांकि, CM ने ट्वीट कर लिखा कि राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की और प्रदेश में कोरोना महामारी से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. सबसे खास बात यह रही कि बीटीपी के दो विधायक राजकुमार रोत और रामप्रसाद जो पहले गहलोत सरकार पर बाड़ाबंदी में रखने के लिए दवाब बनाने का आरोप लगा रहे थे. अब उन्हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना समर्थन पत्र सौंपा है.

यह भी पढ़ें.सीएम गहलोत ने राज्यपाल से की मुलाकात, सौंपी 102 विधायकों की सूची

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने राजस्थान में मचे उथल-पुथल को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'कॉन्शियसनेस एक पार्टी टिकट नहीं हैं. किसी सर्वाधिकारवाद का खतरा क्या है? यह हर किसी को सह अपराधी बना देता है. अच्छा और बुरा, सरल और धृष्ट....'

ABOUT THE AUTHOR

...view details