राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Pilot And Mahesh Joshi On Cricket Pitch: महेश जोशी हमारी सरकार के मंत्री, मैं उनको कैसे आउट कर सकता हूं- सचिन पायलट - pilot target bjp on inflation

जयपुर में एक क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और जलदाय मंत्री महेश जोशी (Sachin Pilot and Mahesh Joshi in cricket tournament jaipur) मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. यहां दोनों मंत्रियों ने मैदान पर गेंद और बल्ले पर भी हाथ आजमाया. सचिन पायलट ने महेश जोशी को बॉलिंग भी की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने मजाकिया अदाज में कहा कि महेश जोशी हमारे मंत्री हैं, उनको कैसे मैं आउट कर सकता हूं. पढ़ें पूरी खबर..

Pilot And Maheh Joshi On Cricket Pitch
Pilot And Maheh Joshi On Cricket Pitch

By

Published : Jan 2, 2022, 5:11 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 6:49 AM IST

जयपुर. प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और अशोक गहलोत के मंत्री महेश जोशी रविवार को क्रिकेट मैदान (Pilot And Mahesh Joshi On Cricket Pitch) पर नजर आए. पायलट के हाथों में गेंद तो जोशी के हाथों में बल्ला नजर आया. जी हां, राजनीति के मंझे हुए ये खिलाड़ी क्रिकेट की पिच पर एक-दूसरे से सामने रहे. सचिन पायलट ने महेश जोशी को गेंदबाजी भी की.


बात ये है कि राजधानी में रविवार को एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होना था. टूर्नामेंट के उद्घाटन के लिए ही पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और जलदाय मंत्री महेश जोशी (Sachin Pilot and Mahesh Joshi in cricket tournament Jaipur) पहुंचे थे. दोनों मंत्रियों के पहुंचने के कारण मैच शुरू होने से पहले ही रोमांच बढ़ गया था. इस मौके पर ये दोनों नेता गेंद और बल्ले के साथ आमने-सामने नजर आए. क्रिकेट की पिच पर सचिन पायलट ने गेंदबाजी की तो वहीं महेश जोशी ने बैटिंग (sachin pilot boweld mahesh joshi) में हाथ दिखाए.

Pilot And Mahesh Joshi On Cricket Pitch

पढ़ें.Jaipur cricket league 2022 का आगाज: 250 वार्डों की टीम ले रहीं हिस्सा, सचिन पायलट ने दिया ये मैसेज

सचिन पायलट से जब पूछा गया कि नए साल पर उनका रिजोल्यूशन क्या रहेगा तो बड़े ही मजाकिया अंदाज में पायलट ने कहा कि अभी तो महेश जोशी ने बल्ला थामा है और मुझे गेंदबाजी करने को कहा गया है. मेरा इरादा अच्छी शॉर्ट बॉल डालने का था लेकिन महेश जोशी हमारी सरकार के मंत्री हैं तो मैं उन्हें कैसे आउट कर सकता था. और गेंद फेंकने से पहले महेश जोशी ने मुझसे कहा कितेज बॉल मत डालना तो मैंने वैसा ही किया जैसे उन्होंने कहा था.

चुनाव में होगा बेहतर प्रदर्शन

पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि नए साल पर हमारी कोशिश होगी कि हम आगामी 5 विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करें. पायलट ने कहा कि भाजपा लगभग हर विधानसभा उपचुनाव में हारी हैं जिसके बाद मजबूरी में प्रधानमंत्री को कृषि कानून भी वापस लेने पड़े. पायलट ने भाजपा पर निशाना साधते हुए (pilot target bjp on inflation) कहा कि महंगाई से अब आम जनता त्रस्त हो चुकी है, ऐसे में केंद्र सरकार राजनीति से परे हटकर आमजन के बारे में सोचें और इसे लेकर केंद्र सरकार को कोई कदम उठाना चाहिए.

Last Updated : Jan 3, 2022, 6:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details