राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पायलट के जन्मदिन पर लग रहे अशोक के पेड़, शक्ति प्रदर्शन के बीच ये कैसा संकेत ?

7 सितंबर को राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट (Sachin Pilot) 44 वर्ष के होने जा रहे हैं. पायलट के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले आज सोमवार को राजस्थान की सभी 200 विधानसभा में पायलट समर्थकों (Pilot Supporters) की ओर से पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है. पायलट समर्थकों का दावा है कि पूरे प्रदेश में आज एक दिन में राजस्थान में 10 लाख से ज्यादा पौधारोपण किया जा रहा है. इस अभियान को शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है.

sachin-pilot-44th-birthday
पूर्व उप मुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट

By

Published : Sep 6, 2021, 3:39 PM IST

जयपुर. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री के जन्मदिन को लेकर उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है और इसे लेकर पौधारोपण अभियान (Plantation Drive) चलाया जा रहा है. सचिन पायलट (Sachin Pilot) के समर्थन में पूरे राजस्थान के साथ ही प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर भी पौधारोपण किया गया. जिसमें पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, पूर्व कांग्रेस सचिव मंजू शर्मा, राजेश चौधरी, पूर्व पार्षद इकराम, सादिक चौहान समेत बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता और सचिन पायलट समर्थक मौजूद रहे.

पायलट समर्थकों का संदेश : राजस्थान में आज सचिन पायलट समर्थकों की ओर से उनके 44वें जन्मदिन (Sachin Pilot 44th Birthday) से ठीक एक दिन पहले पौधारोपण के जरिए जो शक्ति प्रदर्शन किया गया, वह कोरोना काल में पर्यावरण सुधार का संदेश तो देता ही है. इसके साथ ही पायलट समर्थकों ने अपने विरोधियों को यह बता दिया है कि सचिन पायलट समर्थक प्रदेश के हर कोने में मौजूद हैं. आज हुए पौधारोपण के जरिए पायलट समर्थकों ने यह भी संदेश दे दिया कि भले ही सचिन पायलट के पास अभी कोई पद नहीं है, लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है.

पायलट के जन्मदिन पर लग रहे अशोक के पेड़...

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगा अशोक का पेड़ बना चर्चा का विषय : राजस्थान में सभी 200 विधानसभा में पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है. लेकिन हर किसी की नजर राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हुए पौधारोपण पर रही, क्योंकि इसी राजस्थान कांग्रेस की कमान सचिन पायलट के हाथ में 7 साल तक रही थी. राजस्थान कांग्रेस कार्यालय के बाहर जब सचिन पायलट समर्थकों ने अशोक का पेड़ लगाया तो वहां इस बात की चर्चा चटकारे लगाकर होने लगी कि पायलट के जन्मदिन पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अशोक के पेड़ लगे.

पढ़ें :'कांग्रेस ने आजाद होते ही देश को बेच दिया, यदि उस समय पंडित नेहरू बात मान लेते तो आज PoK की समस्या नहीं होती'

वहीं, आपको बता दें कि पायलट के पिछले जन्मदिन पर भी पायलट समर्थकों ने प्रदेश में 45,000 यूनिट से ज्यादा ब्लड डोनेट करवा एक रिकॉर्ड बनाया था. इस बार भी 10 लाख से ज्यादा पेड़ लगाकर पायलट समर्थक एक नया रिकॉर्ड राजस्थान में पौधारोपण का बना देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details