राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पोकरण निवासी तीर्थ राम को भारत लाने के प्रयास हुए तेज, मंत्री सालेह मोहम्मद ने की पीएम से अपील - जयपुर

जैसलमेर के पोकरण निवासी तीर्थ राम को वापस लाने के लिए मंत्री सालेह मोहम्मद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री से अपील की है. उन्होंने कहा कि युवक की सहायता करते हुए उसे सऊदी अरब सरकार से बात करके वापस लाना चाहिए.

तीर्थराम को वापस लाने के प्रयास हुए तेज

By

Published : Jul 25, 2019, 11:12 PM IST

जयपुर. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तीर्थ राम के वीडियो को देखने के बाद अब उन्हें वापस लाने के लिए प्रयास शुरू हो गए है. इसके लिए आज पोकरण विधानसभा के विधायक और राजस्थान सरकार में मंत्री सालेह मोहम्मद ने प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री से अपील की है.

तीर्थराम को वापस लाने के प्रयास हुए तेज

उन्होंने कहा कि तीर्थराम उनके विधानसभा क्षेत्र पोकरण के रामपुरा ग्राम पंचायत का है और सऊदी अरब में मजदूरी करने के लिए गया था. जब से उसका वीडियो उसके परिजनों ने देखा है उसके बाद से उनके परिवार ही नहीं पूरे गांव के लोग दुखी हैं.

मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री से अपील करते हैं कि तीरथ राम जिसने कि वीडियो में बताया है कि वह कमाने गया था लेकिन अब वहां पर उसके पास खाने तक के लाले पड़ गए हैं और वह वहां फंस गया है. ऐसे में सरकार सऊदी अरब सरकार से बात करें और तीरथ राम को जल्द से जल्द स्वदेश वापसी करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details