जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय में अनुसंधान, नवाचार और गुणवत्ता में सुधार के लिए राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा 2.0) के तहत 17 करोड़ 50 लाख रुपए के रूप में पहली किस्त मिली है. अब विश्वविद्यालय की ओर से इस राशि का संबंधित परियोजनाओं को आवंटन किया जाएगा. जिससे परियोजनाओं का निर्धारित कार्य शुरू हो सके. राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से बॉटनी, जूलॉजी, फिजिक्स, जिओलॉजी, सोशियोलॉजी और साइकोलॉजी सहित पुस्तकालय विज्ञान एवं व्यावसायिक प्रशासन आदि विभागों की 19 शोध परियोजनाओं के प्रस्ताव रूसा के घटक 10 के तहत प्रस्तुत किए गए थे.
इन प्रस्तावों का रूसा ने उच्च स्तरीय मूल्यांकन के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय को 35 करोड़ रुपए की कुल राशि स्वीकृत की थी. इस स्वीकृत राशि की पहली किस्त के रूप में विश्वविद्यालय को 17 करोड़ 50 लाख की राशि जारी की गई है. इस स्वीकृत राशि विश्वविद्यालय सभी संबंधित परियोजनाओं को आवंटित करेगा, जिससे परियोजनाओं का निर्धारित कार्य शुरू किया जा सके. इस राशि से विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग में स्थित एनिमल हाउस को विकसित करने का काम भी किया जाएगा.