राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान विश्वविद्यालय का पत्रकारिता विभाग हो सकता है बंद, विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन - jaipur news

राजस्थान विश्विविद्यालय में सोमवार को एमजेएमसी पाठयक्रम का इंटरनल एग्जाम होना था. लेकिन विभाग ने एग्जाम नहीं लिया, जिससे विद्यार्थी आक्रोशित हो गए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

जयपुर न्यूज, students demonstrate, राजस्थान विश्विविद्यालय, journalism department

By

Published : Nov 4, 2019, 4:53 PM IST

जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय का पत्रकारिता विभाग एक बार फिर बंद होने की कगार पर पहुंच चुका है. सोमवार को एमजेएमसी पाठ्यक्रम के विद्यार्थी इंटरनल एग्जाम देने पहुंचे, लेकिन विभाग ने एग्जाम लेने से इंकार कर दिया. उसके बाद विद्यार्थियों में आक्रोश पैदा हो गया और छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

राजस्थान विश्विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

बता दें कि एक छात्र आक्रोशित होकर मुख्य द्वार के छज्जे पर चढ़ गए, जिसके बाद आरयू में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने और प्रॉक्टर बोर्ड ने लगातार छात्रों से समझाइश करने की कोशिश की. ऐसे में उन लोगों ने कहा कि आरयू प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों को मेल जारी कर एग्जाम में अनिवार्य रूप से उपस्थिति देने को कहा था. लेकिन जब सभी विद्यार्थी सोमवार को इंटरनल एग्जाम देने पहुंचे तो विभाग ने एग्जाम लेने से ही इंकार कर दिया.

यह भी पढ़ें. शहरी तर्ज पर गांव के लिए भी मास्टर प्लान बनाएगी सरकार : सचिन पायलट

विद्यार्थियों ने ये भी आरोप लगाए हैं कि स्टूडेंट्स से मोटी फीस लेकर गेस्ट फैकल्टी के भरोसे विभाग को चलाया जा रहा है. आपको बता दें 23 अक्टूबर को हुई सिंडिकेट की बैठक में पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष विनोद शर्मा को हटा दिया गया. सिंडिकेट ने कहा कि विभाग को विभागाध्यक्ष की जरूरत नहीं है. साथ ही इस डिपार्टमेंट को चलाया जाएगा या नहीं इस पर भी विचार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details