जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय का पत्रकारिता विभाग एक बार फिर बंद होने की कगार पर पहुंच चुका है. सोमवार को एमजेएमसी पाठ्यक्रम के विद्यार्थी इंटरनल एग्जाम देने पहुंचे, लेकिन विभाग ने एग्जाम लेने से इंकार कर दिया. उसके बाद विद्यार्थियों में आक्रोश पैदा हो गया और छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
बता दें कि एक छात्र आक्रोशित होकर मुख्य द्वार के छज्जे पर चढ़ गए, जिसके बाद आरयू में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने और प्रॉक्टर बोर्ड ने लगातार छात्रों से समझाइश करने की कोशिश की. ऐसे में उन लोगों ने कहा कि आरयू प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों को मेल जारी कर एग्जाम में अनिवार्य रूप से उपस्थिति देने को कहा था. लेकिन जब सभी विद्यार्थी सोमवार को इंटरनल एग्जाम देने पहुंचे तो विभाग ने एग्जाम लेने से ही इंकार कर दिया.