जयपुर.वर्तमान में पूरा देश कोरोना की चपेट में है और इससे बचने के लिए सभी लोग हर प्रकार से इससे बचने के उपाय भी कर रहे हैं. शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना अपने पैर पसार रहा है. आज हम बात करेगे ग्राम पंचायत ढाणी बोराज की जहां के लोगों की सूझबूझ ने इस ग्राम पंचायत में कोरोना संक्रमण से बचाए रखा.
ढाणी बोराज ग्राम पंचायत के इस गांव में 600 घरों की बस्ती है जिसमे 12 हजार लोग रहते है. बुजुर्गों का सहयोग और युवाओं के सूझबूझ ने कोरोना को गांव में प्रवेश तक नहीं करने दिया. वर्तमान आंकड़ों की बात करे तो 19 अगस्त की सुबह तक जयपुर में कोरोना के 7823 मामले हो गए है. वहीं, इस बिमारी से अपनी जान गंवाने वालों की संख्या 241 है.
रात-दिन दिया पहरा
प्रदेश में जब कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन लागू था और लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही थी उस वक्त इस ग्राम पंचायत के लोगों ने बिना किसी प्रशासन की मदद के अन्य गांव से जुड़ने वाले सभी तीन रास्तों को सील कर दिया और गांव में प्रवेश के लिए मात्र एक रास्ते को खुला रखा. जिस पर भी रात दिन बारी-बारी से युवा पहरा देते है. यहां के बुजुर्ग बताते हैं कि गांव वालों की आपसी समझ और सजगता के चलते कोरोना संक्रमण इस गांव में नहीं घुस सका.
पढ़ेंः Special : पाली में 'लॉकडाउन' नहीं मेडिकल सुविधाएं बढ़ेंगी, स्थापित होंगे नए कोविड केयर सेंटर
उन्होंने कहा कि गांव वालों ने अपने स्वविवेक से निर्णय लेते हुए गांव में प्रवेश के सभी मार्गों को बंद कर दिया. किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने-जाने पर पूर्ण तरीके से रोक लगा दी. गांव में भी लोगों को घरों में रहने की नसीहत दी गई. साथ ही मास्क पहनने, बार-बार साबुन से हाथ धोने और 2 गज की दूरी बनाए रखने की नसीहत दी गई , यही वजह है की गांव में अब तक कोई भी कोरोना का कोई केस सामने नहीं आया.
2 गज की दूरी है जरूरी
ग्राम पंचायत की सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापिका की माने तो खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है. अभी भी देश दुनिया में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का असर बरकरार है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन भले ही खुल गया हो और लोगों की आवाजाही भले ही शुरू हो गई हो, लेकिन अभी भी गांव वाले बिना मास्क पहने बिना घर से बाहर नहीं निकलते. इतना ही नहीं बार-बार साबुन से हाथ धोने और 2 गज की दूरी बनाए रखने के नियमों का भी पालन करते हैं. गांव में अगर महिलाओं को भी देखे तो वह भी अपनी जरूरी कामकाज के दौरान मास्क का उपयोग करते हैं. युवा भी इस कोरोना वायरस के परिणामों को समझते हैं और इसीलिए वह हमेशा मास्क पहन कर रहते है.