जयपुर. पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के मकसद से राज्य सरकार वर्ष 2021 में ग्रामीण खेलों का आयोजन करेगी, जहां राजस्थान के पारंपरिक खेलों को भी शामिल किया जाएगा. हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और खेल मंत्री अशोक चांदना के प्रयास के बाद पहली बार राज्य में राज्य खेलों का सफल आयोजन किया गया था.
इसके बाद खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा है कि राज्य खेलों के बाद अब सरकार का मकसद पारंपरिक खेलों को आगे बढ़ाना है और ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को आगे लाना है. इसी मकसद से प्रदेश में पहली बार ग्रामीण खेलों का आयोजन किया जाएगा.
राज्य खेलों का आयोजन CM का सपना
खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि राज्य खेलों का आयोजन का सपना प्रदेश के मुख्यमंत्री का था. प्रदेश में पहली बार एशियन गेम्स की तर्ज पर राज्य खेलों का आयोजन भी किया गया, जो सफल रहा. इन राज्य खेलों में 18 खेलों से जुड़े करीब 8 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इसी को देखते हुए अब खेल विभाग ग्रामीण खेलों के आयोजन की तैयारी कर रहा है.